Home सूरजपुर छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम दौरान कराया लघु भारत का अनुभूति

छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम दौरान कराया लघु भारत का अनुभूति

29
0
  • वी.एम. नार्सिंग कालेज में एस.एन.ए. इवेंट और वी.एम. कार्नीवाल का आयोजन

सूरजपुर ब्यूरो (दैनिक विश्व परिवार)। वी.एम. कालेज ऑफ नर्सिंग बिश्रामपुर में एस.एन.ए. इवेंट और वी.एम. कार्नीवाल का आयोजन किया गया, जिसका समापन वी.एम. कार्नीवाल में आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति से हुआ। वी.एम. कालेज ऑफ नर्सिंग के छात्र-छात्राओं को चार ग्रुप में रोजर्स ग्रुप, केलिस्टा ग्रुप, आरेंस ग्रुप एवं फ्लोरेंस ग्रुप में बांटा गया था। आज के इस कार्यक्रम के अतिथियों में वरिष्ट पत्रकार गोपाल विद्रोही , जानू बग्गा विनय पांडेय, वेद प्रकाश मिश्रा , रामलाल सोनी शामिल थे।उद्घाटन कार्यक्रम के बाद आउटडोर गेम्स प्रारंभ किये गये । आउटडोर गेम्स के अंतर्गत खो-खो प्रतियोगिता प्रारंभ की गयी। अगले दिन चारों ग्रुप के मध्य रिले रेस, सेक रेस, 100 मीटर दौड़, गोला फेंक, तवा फेंक एवं रस्सी खींच प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में इन्डोर गेम्स आयोजित किये गये। इसके तहत् मेंहदी प्रतियोगिता, शतरंज प्रतियोगिता, कैरम प्रतियोगिता एवं स्टाल प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस कार्यक्रम में अग्रवाल महिला मंडल बिश्रामपुर की अध्यक्षा श्रीमती पुष्पा अग्रवाल एवं पदाधिकारियों ने आनंद मेला का शुभारंभ कर सभी स्टालों का भ्रमण किया। कार्यक्रम के समापन दिवस को सांस्कृतिक प्रतियोगिता आयोजित की गई, इसके तहत् फोक डांस प्रतियोगिता, फैंसी ड्रेस एवं टेलेन्ट हट का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को उद्बोधित करते हुए वी.एम. कालेज ऑफ नर्सिंग के संचालक विजयराज अग्रवाल कहा कि कालेज प्रतिवर्ष की भांति ही शैक्षणिक टूर पर भारत भ्रमण पर जाते हैं, इस वर्ष भी कालेज दिल्ली, अमृतसर, कुल्लू-मनाली की यात्रा पर जा रहे है। कार्यक्रम को उ‌द्बोधित करते हुए सभी अतिथियों ने कहा की वी.एम. कालेज ऑफ नर्सिंग में आकर बहुत ही अच्छा अनुभव रहा, विद्यार्थियों ने अच्छे कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। गोपाल सिंह विद्रोही ने कहा कि आज के आयोजन में लघुभारत का स्मसण करा दिया जानु बग्गा, वेद प्रकाश एवं विनय पांडेय ने कार्यक्रम भुरी-भुरी प्रशंसा की। कार्यक्रम को सफल बनाने में वी.एम. कालेज ऑफ नर्सिंग के प्राचार्य आदित्य सिंह एवं समस्त प्राध्यापकगण ने अपना अमूल्य योगदान दिया। प्रतियोगिता में कलिस्टा एवं ओरम्स ग्रुप संयुक्त रूप से प्रथम आए एवं रोजरस द्वितीय और फ्लोरेन्स ग्रुप तृतीय स्थान में आए।
कार्यक्रम की अंत में सभी अतिथियों गोपाल सिंह विद्रोही, जानू बग्गा, विनय पांडे, वेद प्रकाश मिश्रा, रामलाल सोनी, को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here