Home सूरजपुर एसईसीएल भटगाव क्षेत्र में प्रारम्भ हुई अंतर क्षेत्रीय शतरंज प्रतियोगिता

एसईसीएल भटगाव क्षेत्र में प्रारम्भ हुई अंतर क्षेत्रीय शतरंज प्रतियोगिता

29
0

सूरजपुर ब्यूरो (दैनिक विश्व परिवार )। एसईसीएल भटगाव क्षेत्र के मनोरंजन गृह में अंतर क्षेत्रीय शतरंज प्रतियोगिता 2024-25 का शुभारंभ क्षेत्रीय महाप्रबंधक प्रदीप कुमार के मुख्य आतिथ्य संपन्न हुआ।
इस अवसर पर सर्वप्रथम कोल इंडिया कार्पोरेट गीत का गायन किया गया । इसके पश्चात मुख्य अतिथि महाप्रबंधक प्रदीप कुमार एवं क्षेत्रीय संयुक्त सलाहकार समिति के सदस्यों एवम श्रमिक नेताओं का स्वागत शाल, श्रीफल एवं पुष्प गुच्छ भेंट कर क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक बी. सी. सेठी द्वारा किया गया । क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक बी सी सेठी का स्वागत शाल, श्रीफल एवं पुष्प गुच्छ भेंट कर प्रबंधक (का.) अरुण कुमार सिंह द्वारा किया गया । उपस्थित उप क्षेत्रीय प्रबंधकों, विभागाध्यक्षों, क्षेत्रीय कल्याण समिति, सुरक्षा समिति, सिस्टा, एसटी एससी ओबीसी कौंसिल, ओ.बी.सी. एमपलाइज वेलफेयर एसोसिएशन, इनमोसा के उपस्थित सदस्यों का स्वागत बैच लगाकर किया गया।
क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक बी सी सेठी के द्वारा स्वागत भाषण दिया गया और प्रतियोगिता के संबंध मे जानकारी दिया गया । उप प्रबंधक (का.) राहुल दहिया द्वारा खेल के नियमों की जानकारी दी गई एवं निर्णायकों का परिचय बताया गया। प्रबंधक (का.) राहुल तरानी द्वारा खेल शपथ दिलाई गई।इस कार्यक्रम मे महाप्रबंधक के द्वारा एसईसीएल भटगाव क्षेत्र परिवार की छात्रा कुमारी अनन्या राय एवं मास्टर अरुप कुमार राय को राष्ट्रीय स्तर पर शतरंज प्रतियोगिता में सराहनीय प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया। क्षेत्रीय महाप्रबंधक प्रदीप कुमार ने आयोजकों एवं सभी खिलाडियों को अपनी शुभकामनाएं दी एवं प्रतियोगिता की सफलता की कामना की। तदोपरांत मुख्य अतिथि द्वारा सभी टीमों से परिचय प्राप्त किया गया| अंत में मुख्य अतिथि एवं क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक द्वारा शतरंज की बाजी खेल कर प्रतियोगिता का औपचारिक शुभारंभ घोषित किया गया।
इस अवसर पर उप क्षेत्रीय प्रबंधक, अन्य विभागाध्यक्ष, श्रमिक संगठन के पदाधिकारी, अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे। ये प्रतियोगिता 2 दिन तक चलेगा जिसमे भटगांव, बिश्रामपुर, बैकुंठपुर, चिरमिरी, कोरबा, दीपिका, कुसमुंडा, गेवरा, सोहागपुर, हसदेव के चेस खिलाडी अपना जौहर दिखाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here