- सोने चांदी के पूजन उपकरण भगवान का छत्र आदि चोर चुरा ले गए
- जैन समाज में रोष : चोरों को पकड़ने में सक्रिय है पुलिस
रायपुर (विश्व परिवार)l श्री पद्म प्रभु दिगंबर जैन मंदिर लाभांडी, रायपुर मे अज्ञात चोरों ने संपूर्ण जैन समाज के लिए हृदय विदारक घटना को अंजाम दिया, अज्ञात चोरों ने दिनांक 21 दिसंबर की अर्ध रात्रि लगभग 1:30 बजे मंदिर के बाईं ओर के दरवाजे के ताले काटकर भगवान के चांदी के छत्र एवं अन्य चांदी की पूजन सामग्री जिसकी कीमत लगभग 30 लाख रुपए से अधिक बताई जा रही है की चोरी को अंजाम दिया। देश के समूचे जैन समाज को इस घटना ने झकझोर दिया है।
आज सुबह जब लाभांडी मंदिर में प्रातः 5:30 बजे मंदिर के सेवक पुजारीगण मंदिर पहुंचे तो देखा कि मंदिर का बाईं तरफ का द्वार खुला हुआ है एवं भगवान पर लगा हुआ चांदी का छत्र एवं अलमारी में रखे हुए चांदी की आदि महत्वपूर्ण सामग्री गायब हैं। सीसीटीवी फुटेज में देखने पर मालूम हुआ कि दो अज्ञात चोर इस मंदिर के ताले तोड़कर मंदिर में प्रवेश करते हुए नजर आए और उन्होंने सीसीटीवी कैमरे के वायर काटकर इस घटना को अंजाम दिया।
सूचना तत्काल पुलिस को दी गई पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उच्च अधिकारियों ने पहुंचकर मौके पर फिंगरप्रिंट फॉरेंसिक डॉग स्क्वायड आदि द्वारा जांच प्रारंभ की ।
जैन समाज में चोरी खबर फैलते ही नगर के विभिन्न अंचलों से समाज के लोग वहां भारी संख्या में एकत्रित हो गए सभी ने इस चोरी पर गहरा दुख एवं रोष प्रकट किया । पुलिस अधिकारियों द्वारा यह आश्वासन दिया गया है कि वह कार्यवाही कर चोरी का खुलासा करने हेतु प्रयासरत है ।
मंदिर जी से चोरी हुए सामान की सूची इस प्रकार है
1- चांदी का छत्र बड़ा 1
2-चांदी की थाली 2 बड़ी
3- अभिषेक कलश 9
4-शांती धारा कलश 6
5-स्वर्ण कलश 1
6- छोटे छत्र 4
7-चांदी थाली 2 छोटी
8- चांदी प्लेट 5
9- चांदी गुंडी 1 बड़ी
10- चांदी कटोरा बड़ा 1
11- पंच मेरू, अष्ट प्रतिहारी, चांदी चम्मच एवं पूजा के छोटे सामान शामिल है ।
मंदिर समिति के प्रमुख श्री विनोद जैन बडजात्या ने कहा कि यह संतोष की बात है कि भगवान जी की प्रतिमाओं की चोरी नहीं हुई व सभी भगवान सुरक्षित हैं, बाकी उन्होंने भी विश्वास जताया कि पुलिस की सक्रियता से चोरी का शीघ्र खुलासा होगा साथी ही अपराध करने वाले अपराधियों के खिलाफ भी कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने की उन्होंने प्रशासन से मांग की।
मंदिर समिति ने अनुरोध किया है कि उपरोक्त सामान कोई भी व्यक्ति बेचने या गलाने आए तो कृपया पुलिस को या निम्न नंबर पर सूचित करे । 9425214049,998192425, 9009878787 । बताने वाले का नाम गुप्त रखा जायेगा ।