- वेदांतिका त्रिपाठी ने दी रौद्र रस पर जीवंत प्रस्तुति
रायपुर(विश्व परिवार)। आर के सारडा विद्या आश्रम स्कूल में आठवें वार्षिक उत्सव के अवसर पर आयोजित कलाभिव्यक्ति महोत्सव में मंच पर विद्यार्थियों ने नवरसों को अभिव्यक्त करते हुए सुंदर प्रस्तुतियां दीं। इस अवसर पर कक्षा 9 वीं की छात्रा वेदांतिका त्रिपाठी ने रौद्र रस पर जीवंत प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में रामकृष्ण आश्रम, रायपुर के सचिव अव्यात्मानंद ने मुख्य अतिथि के रूप में कहा कि विद्यालयों का संचालन और अच्छी शिक्षा की व्यवस्था करना समाज की सबसे बड़ी सेवा है।
विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ. अजीत सील, अध्यक्ष कलाभवन विश्वभारती शांतिनिकेतन, पश्चिम बंगाल ने कहा कि विद्यार्थियों ने नवरसों पर जीवंत प्रस्तुतियां दी हैं। सांस्कृतिक कार्यक्रम विद्यार्थियों के विकास और उनमें जीवन मूल्यों के ज्ञान के लिए अत्यंत आवश्यक हैं।
वार्षिक उत्सव में विभिन्न कार्यक्रमों और प्रतिस्पर्धाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। कलाभिव्यक्ति समारोह में स्कूल के प्राचार्य अमरकांत मिश्रा, भवानी, शाश्वती कुंडू सहित बड़ी संख्या में शिक्षक, विद्यार्थी और अभिभावक उपस्थित रहे।