Home ललितपुर उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लॉक इकाई की नवगठित कार्यकारिणी का सम्मान...

उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लॉक इकाई की नवगठित कार्यकारिणी का सम्मान समारोह संपन्न

36
0
  • शिक्षक मनोयोग से शिक्षण कार्य कर अपने विद्यालयों को निपुण बनाने में योगदान दें – बी.ई.ओ. समर सिंह

ललितपुर(विश्व परिवार)। ब्लॉक संसाधन केंद्र पर खंड शिक्षा अधिकारी समर सिंह की अध्यक्षता में उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लॉक तालबेहट की नवगठित कार्यकारिणी के सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर समारोह की अध्यक्षता कर रहे खंड शिक्षा अधिकारी समर सिंह ने कहा कि शिक्षक पूर्ण मनोयोग से शिक्षण कार्य में लगे रहें एवं अपने-अपने विद्यालयों को निपुण बनाने में योगदान दें, शिक्षकों की समस्याओं को ब्लॉक स्तर पर तुरंत निस्तारण किया जाएगा। ब्लॉक अध्यक्ष रमेश सिंह चौहान द्वारा यह आश्वस्त किया गया कि यह संगठन एक अनुशासित संगठन है जो सदैव शिक्षा एवं छात्र के हित में काम करता है एवं करता रहेगा। कोषाध्यक्ष शैलेश जैन ने कहा हम सभी पूर्ण मनोयोग के साथ शिक्षण कार्य करके अपने ब्लॉक को निपुण ब्लॉक एवं अपने जनपद को निपुण जनपद बनाने में अपना योगदान देते रहेंगे। जिसमें ब्लॉक अध्यक्ष रमेश सिंह चौहान, ब्लॉक मंत्री अनूप बुंदेला एवं कोषाध्यक्ष शैलेश जैन साथ वरिष्ठ पदाधिकारी जवाहर रजक, आनंद दीक्षित, ज्ञानेंद्र पाठक, कल्पना स्वामी, विभा सिंह, पुष्पेंद्र प्रताप सिंह, दिनेश चंद्र उदैनिया, मानवेंद्र सिंह, संतोष गुप्ता, आशुतोष बिलगैया, वीरेंद्र कुमार, सौरभ कुमार, कदीर खान, मोहम्मद अकरम, विनय प्रताप, जितेंद्र कुमार कृष्णकांत वर्मा, विजेंद्र कुमार, सुशील कुमार, सुभाष मुस्तरिया, अमित राठौर, अमित खरे, संजीव साहू, तुलसीदास पुलैया, राघवेंद्र, जितेंद्र कुमार वर्मा, बृजेंद्र कुमार सहित कई अन्य शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित रहे। अंत में ब्लॉक मंत्री अनूप बुंदेला और ए.आर.पी. आशुतोष बिलगैया ने सभी का आभार व्यक्त किया। बुंदेलखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय सह प्रवक्ता विशाल जैन पवा ने सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई दी एवं शिक्षक हित में सदैव एकजुट रहने की अपील की।
पारसनाथ एवं चंद्रप्रभ स्वामी का जन्म व तप कल्याणक आज।
पावागिरि सहित जैन मंदिरों में होंगे विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान।
तालबेहट (ललितपुर) सिद्ध क्षेत्र पावागिरि सहित कसबे के दोनों जैन मंदिरों में आज 26 दिसम्बर गुरुवार को जैन धर्म के 8वें तीर्थंकर चंद्रप्रभ स्वामी व 23वें तीर्थंकर पारसनाथ स्वामी का जन्म एवं तप कल्याणक धूमधाम से मनाया जायेगा। प्रबंध समिति के उपाध्यक्ष विशाल जैन पवा ने बताया कि पावागिरि सिद्ध क्षेत्र के मूलनायक पारसनाथ स्वामी एवं चौबीसी के मूलनायक चंद्रप्रभ स्वामी के महामस्तिकभिषेक शांतिधारा महाआरती एवं पूजन विधान का भव्य आयोजन किया जायेगा। जिसके लिये अध्यक्ष ज्ञानचंद जैन, मंत्री जयकुमार जैन, कोषाध्यक्ष उत्तमचंद्र जैन सहित प्रबंध समिति ने तैयारियां पूर्ण कर ली हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here