रायपुर(विश्व परिवार)। हाल ही में 24 दिसंबर को होटल सिमरन ने कीलोस्कर ब्रदर्स लिमिटेड एवं अधिकृत विक्रेता राजधानी ट्रेडर्स रायपुर के तत्वाधान में ग्राहक मिलन समारोह आयोजित किया गया, जहाँ कम्पनी के कल्स्टर मैनेजर” श्री समीर कुन्द एवं क्षेत्रीय प्रबंधक श्री सुशांता बर्तिक एवं राजधानी ट्रेडर्स रायपुर के संचालक श्री विजय एवं अवि देवांगन एवं इनडस्ट्रीयल कस्टमर उरला, सिलतरा एवं सीमेंट प्लांटों के तकनीशियन एवं परचेस आफिसर मौजूद रहे यहाँ कंपनी के द्वारा किलोसकर उत्पाद उच्चतम एफिशिएंसी से बनाये हुए पंपों की क्षमता की जानकारी प्रदान किया गया।