Home भिलाई नायलॉन चाइनीस मांझा बेचने वालों पर कार्रवाई जारी अर्थ दंड रू 9800...

नायलॉन चाइनीस मांझा बेचने वालों पर कार्रवाई जारी अर्थ दंड रू 9800 वसूला गया

34
0

भिलाई(विश्व परिवार)। छत्तीसगढ़ शासन के आदेशानुसार नायलॉन चाइनीज मांझा खरीदने और बेचने पर पर प्रतिबंध लगा हुआ है। इस धागे से गंभीर दुर्घटनाएं हो जाती हैं।
छत्तीसगढ़ सरकार ने पक्षियों, इंसानो और पर्यावरण की सुरक्षा को देखते हुए चाइनीज मांझे की खरीद और बिक्री पर रोक लगा दी है। इस आदेश के उल्लंघन पर 5 साल की जेल, एक लाख जुर्माना या फिर दोनों सजा हो सकती है। छत्तीसगढ़ के आवास एवं पर्यावरण विभाग ने चीनी धागों की खरीद और बिक्री के मद्देनजर अधिसूचना राजपत्र में प्रकाशित कर इसे दंडनीय अपराध करार दिया है। इसके मद्देनजर राज्य सरकार ने पर्यावरण संरक्षण अधिनियम 1986 की धाराओं का उपयोग करते हुए इसकी खरीद, बिक्री, उत्पादन, भण्डारण, आपूर्ति और उपयोग पर रोक लगाने का आदेश जारी किया है।
ऐसी जानकारी मिली की कुछ व्यापारी चोरी छिपे नायलॉन चाइनीज मांझे का बिक्री चोरी छुपे कर रहे हैं।
जिला कलेक्टर सुश्री रिचा प्रकाश चौधरी के निर्देश पर, आयुक्त राजीव कुमार पाण्डेय ने सभी जोन के स्वास्थ्य अधिकारियों को नायलॉन चाइनीज मांझा बेचने वालों पर कार्रवाई हेतु आदेशित किए। निगम भिलाई क्षेत्र में पतंग विक्रेताओं के वहां दविश दी गई। कुछ व्यापारी नायलॉन चाइनीज माझा बेचते हुए पाए गए। जिसमें जोन क्रमांक 1 के वार्ड क्रमांक 9, 10, 11, 12, 17, के फरीद पतंग फैक्ट्री, सुलझमी जनरल स्टोर, जोन क्रमांक 3 पावर हाउस पावर हाउस सर्कुलर मार्केट में मोहम्मद हसन, ताज पतंग सेंटर, चैलेंज पतंग दुकान, जोन क्रमांक 2 राम रामनगर में सुरेश किराना स्टोर में नायलॉन एवं चीनी मांझा, इंडस्ट्रियल धागा पाया गया। इन दुकानों पर कार्रवाई करते हुए 9800 अर्थ दंड वसूला गया। बेचने वाली प्रतिबंध सामग्री की जप्ती की गई। संबंधित दुकानदार को चेतावनी दी गई दोबारा अगर नायलॉन चाइनीज मांझा बेचते हुए पाए गए, तो गुमास्ता लाइसेंस कैंसल कर दुकान सील कर दी जाएगी।
वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन, महापौर नीरज पाल ने नागरिकों से अपील की है कि चाइनीज मांझा, इंडस्ट्रियल धागा का उपयोग पतंग उड़ाने में ना करें। इससे बड़ी दुर्घटना हो जाती है । पता नहीं चलता, चलते चलते कब गले में फंस जाता है। इंसान गंभीर रूप में घायल हो जाता है। यह किसी के साथ भी हो सकता है। नगर निगम भिलाई क्षेत्र में वृहद रूप से कार्रवाई की जा रही है। इस कार्रवाई में जोन स्वच्छता अधिकारी अनिल मिश्रा, वीरेन बंजारे, अंकित सक्सेना, हेमंत माझी, स्वच्छता निरीक्षक कमलेश द्विवेदी, अंजनी सिंह, संतोष हरमुख, दल बनाकर सभी व्यापारिक क्षेत्र में जाकर निरीक्षण कर कार्रवाई कर रहे हैं। यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। जनसंपर्क विभाग, नगर पालिक निगम, भिलाई ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here