Home धमतरी विधायक ओंकार साहू के प्रयास से नगर पंचायत आमदी क्षेत्र में नवीन...

विधायक ओंकार साहू के प्रयास से नगर पंचायत आमदी क्षेत्र में नवीन पुलिस थाना खोलनें मिली मंजूरी

37
0

धमतरी(विश्व परिवार)। धमतरी विधायक ओंकार साहू नें विधायक निर्वाचित होते ही क्षेत्र में आय दिन बढ़ते अपराध व लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आमदी नगर पंचायत क्षेत्र में नये थाने की आवश्यकता को महसूस करते हुए उन्होंने नगर पंचायत क्षेत्र में नवीन थाना खोलने को लेकर पूर्व में छग शासन के गृह एवं जेल मंत्री विजय शर्मा से मुलाकात कर उन्हें नगर क्षेत्र में नवीन थाना खोलने लेकर ज्ञापन सोपाकर निवेदन किया था, जिसे स्वीकृति प्रदान करते हुए धमतरी पुलिस अधिक्षक से नवीन प्रस्तावित थाना क्षेत्र के संबंध में मूल थाना व सीमावर्ती थाना से दूरी विगत 3 वर्षों में मूल थाना में घटित अपराधो की सं या प्रस्तावित नवीन थाना क्षेत्र में 3 वर्ष में अपराधो की सं या व प्रतिशत एवं अन्य जानकारी समेत प्रस्ताव मांगा हैं। जिसे वृत्तिय वर्ष 2025-26 स्वीकृति प्रदान करते हुए मु य बजट में शामिल किया गया हैं। इसके लिये धमतरी विधायक ने मंत्री गृह व जेल विभाग छग शासन को आभार व्यक्त किया उन्होंने कहा क्षेत्र में नवीन थाना खुलने से निश्चित बढ़ते अपराधी की सं या में कमी आएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here