Home रायपुर झारखंड और छत्तीसगढ़ में एनआईए ने की – छापेमारी नकदी समेत नक्सल...

झारखंड और छत्तीसगढ़ में एनआईए ने की – छापेमारी नकदी समेत नक्सल सामग्री बरामद

40
0

रायपुर(विश्व परिवार)। राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी NIA ने झारखंड और – छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में – छापेमारी की है. NIA की – कार्रवाई नक्सल मामलों से – जुड़ी है. छापेमारी के दौरान 1.5 लाख नकदी समेत कई आपत्तिजनक नक्सल सामाग्री बरामद की गई है. झारखंड के – गाराडीह में इलाके में 2023 में – हुए नक्सल कैडर कृष्णा हांसदा की गिरफ्तारी के बाद छापेमारी की गई है. वहीं छत्तीसगढ़ के – नक्सल प्रभावित गरियाबंद और धमतरी जिले के 11 से अधिक संवदेनशील स्थानों पर भी छापेमारी की है। NIA ने शुक्रवार को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) से जुड़े एक मामले में झारखंड के गिरिडीह में कई स्थानों पर छापेमारी की. अधिकारियों के मुताबिक छापेमारी के दौरान संदिग्धों और नक्सलियों के घरों और अन्य परिसरों की एनआईए की टीमों ने गहन तलाशी ली, जिसमें कई मोबाइल फोन और सिम कार्ड समेत अन्य आपत्तिजनक सामग्री जब्त की गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here