Home Blog सुप्रीम कोर्ट अधिवक्ता सुगंधा जैन ने साइबर लॉ एवं साइबर सुरक्षा की...

सुप्रीम कोर्ट अधिवक्ता सुगंधा जैन ने साइबर लॉ एवं साइबर सुरक्षा की दी जानकारी ….

71
0

रायपुर { विश्व परिवार } :साइंस कॉलेज मैदान में आयोजित स्वदेशी मेला के तीसरी दिवस आज साइबर लॉ पर विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया था। इस आयोजन में सुप्रीम कोर्ट की अधिवक्ता सुगंध जैन ने साइबर लॉ के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी उपस्थित नागरिकों को दी।

उन्होंने बताया कि आज के समय में साइबर सुरक्षा को ध्यान में रखना बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा कि आमतौर पर लोग अपने बच्चों के हाथ पर मोबाइल दे देते हैं बच्चे कौन सी साइट पर जा रहे हैं कौन सा गेम खेल रहे हैं यह भी जानना जरूरी है। बच्चों को बताना आवश्यक है कि कहीं कोई मैसेज की रिप्लाई वह ना करें। बच्चे हो या बड़े किसी भी तरह के अनजान के वीडियो कॉल को उठाने से बचना चाहिए। साइबर क्राइम, साइबर बुलिंग और साइबर इस्टाकिंग की विस्तृत जानकारी उन्होंने दी। इसके साथ ही साइबर सुरक्षा को लेकर भारत सरकार द्वारा बनाए गए कानून तथा नागरिकों के हितों की रक्षा के लिए किए जा रहे उपायों के बारे में विस्तृत जानकारी दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here