Home कोरिया कोरिया : प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के प्रथम चरण सत्यापन के लिए ऑनलाईन...

कोरिया : प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के प्रथम चरण सत्यापन के लिए ऑनलाईन पंजीयन हेतु सुविधा केन्द्र स्थापित

75
0

12 फरवरी 2024
कोरिया-  (विश्व परिवार)जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक श्री एम. बड़ा ने बताया है कि सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा परंपरागत कारीगरों एवं शिल्पकारों की विश्वकर्मा के रुप में पहचान कर उनका कौशल उन्नयन करने, उनकी योग्यता, क्षमता एवं उत्पादकता बढ़ाने हेतु आधुनिक औजार, टूलकिट प्रदान करने, संपाशर््िवक मुक्त ऋण प्रदान करने एवं उन्नति के लिए विभिन्न बाजारों से जोड़ने हेतु प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना प्रारंभ किया गया है। इसके लिए योजनांतर्गत प्राप्त आवेदनों का प्रथम चरण सत्यापन संबंधित ग्राम पंचायत के सरपंच द्वारा ऑनलाईन किया जाना है अतः सरपंच अपना ऑनबोर्डिंग/पंजीयन अनिवार्य रुप से करावें जिससे कि अपने ग्राम पंचायत के आवेदकों को लाभांवित कर सके। इसके लिए सरपंच तथा आवेदकों के ऑनबोर्डिंग/निःशुल्क पंजीयन हेतु सुविधा केन्द्र निर्धारित किया गया हे। जिसमें विकासखण्ड बैकुण्ठपुर के जनपद पंचायत बैकुण्ठपुर एवं लोक सेवा केन्द्र ओडगी नाका के लिए श्री मो. इकबाल मो. नम्बर +91-8839547446, लोक सेवा केन्द्र पटना के लिए श्री प्रफुल पटेल मो. नम्बर +91-8717840780 एवं विकासखण्ड सोनहत ग्राम पंचायत कटगोड़ी, के लिए रितेष साहू मो. नम्बर +91-9753964544, आईसेक्ट सोनहत के लिए मो. नम्बर +91-738988425 पंजीयन के लिए सम्पर्क कर सकते है।

इसी प्रकार विकासखण्ड खड़गवां में लोक सेवा केन्द्र बचरा पोड़ी में श्री टिकेश कुमार मो. नम्बर +91-7089775774, विकासखण्ड मनेन्द्रगढ़ में लोक सेवा केन्द्र कलेक्ट्रेट के सामने हेतु सुश्री रीना पाण्डेय मो़. नम्बर +91-8103324221 तथा विकासखण्ड भरतपुर लोक सेवा केन्द्र जनकपुर के मो. नम्बर +91-9131208409 पंजीयन के लिए सम्पर्क कर सकते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here