Home धर्म अभिषेक पूजन सहित विश्व शांति प्रदाता,शांति धारा सम्पन्न

अभिषेक पूजन सहित विश्व शांति प्रदाता,शांति धारा सम्पन्न

40
0

जबलपुर(विश्व परिवार)। जैन सोशल ग्रुप नगर के प्रति माह नियमित कार्यक्रमों के अंतर्गत मासिक अभिषेक पूजन का कार्यक्रम रविवार श्री पिसनहारी तीर्थ क्षेत्र स्थित 1008 महावीर मन्दिर में प्रातः 8.30 बजे से
पूज्य निर्यापक 108 मुनि संभव सागर जी महाराज ने ससंघ सानिध्य देते हुए,अपने श्री मुख से महान शांति धारा सम्पन्न करवाई जिसमें प्रतिष्ठित चार सौधर्मइंद्र का सौभाग्य — चौधरी संजय डॉ.चंद्रा जैन,सुधीर संगीता जैन लक्ष्मी,प्रवीण बंदना सिंघई,डी.सी. अरुणा जैन ने प्राप्त किया साथ ही सम्पन्न पूजन अभिषेक में ग्रुप के बहुसंख्यक दंपति सदस्यों ने अत्यंत भक्ति भाव रखते हुए सिंचित कर्मों की निर्जरा करते हुए विश्व शांति की कामना की। यहां उल्लेखनीय हैं कि निर्यापक मुनि 108 संभव सागर जी महाराज ने उपस्थित धार्मिक श्रोताओं को जानकारी दी कि,उनके द्वारा आगामी माहों में परमपूज्य गुरुवर विद्यासागर जी की समाधि के प्रथम वर्ष की स्मृति पर मप्र एवं छत्तीसगढ़ के बालवाड़ी, नर्सरी,पाठशाला के छोटे छोटे बच्चों हेतु सुवर्ण प्राशन एवं
पूर्णायु पोषक आहार के वितरण शिविर का विशाल आयोजन,पूर्णायु आयुर्वेद, चिकित्सालय एवं अनुसंधान विद्यापीठ,दयोदय तीर्थ, तिलवारा,जबलपुर के अनुभवी चिकित्सक व समाज के युवा स्वयंसेवकों के माध्यम से वितरण किए जाने की योजना पर चिंतन- मनन किया जा रहा हैं।
नगर ग्रुप ने पूजन अभिषेक उपरांत स्वादिष्ट दक्षिण भारतीय भोजन का आनंद लेते हुए विदा ली।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here