Home रायपुर राज्य सरकार ने 13 एडिश्नल एसपी के किये तबादले, श्वेता श्रीवास्तव रायपुर...

राज्य सरकार ने 13 एडिश्नल एसपी के किये तबादले, श्वेता श्रीवास्तव रायपुर रेल एसपी बनी

35
0

रायपुर(विश्व परिवार)। राज्य सरकार ने सोमवार देर शाम 13 एडिश्नल एसपी के तबादले किये हैं। श्वेता श्रीवास्तव को पुलिस अधीक्षक रेल बनाया गया है। वहीं पंकज चंद्राक को एडिश्नर एसपी पीएचक्यू से कोरबा बटालियन भेजा गया है। वहीं जयप्रकाश बढ़ई असिस्टेंट कमांडेंट दुर्ग, रमा पेटल असिस्टेंट कमांडेंट माना, हरीश यादव को एडिश्नल एसपी सक्ती, जयंत वैष्णव को एडिश्नल एसपी एसटीएफ बघेरा, विवेक शुक्ला को एएसपी अटल नगर बनाया गया है।
वहीं राकेश कुमार कुर्रे को एएसपी पखांजूर, नीतीश कुमार ठाकुर को एएसपी कोरबा, प्रशांत शुक्ला को एएसपी ट्रैफिक रायपुर, पंकज पटेल को एएसपी कोरिया, नेंहा वर्मा को जोनल पुलिस अधीक्षक बस्तर, और उदयन बेहार को एएसपी ट्रैफिक जांजगीर बनाया गया है।

ASP ट्रांसफर: राज्य सरकार ने 13 एडिश्नल एसपी के किये तबादले, श्वेता  श्रीवास्तव रायपुर रेल एसपी बनी, पंकज चंद्रा.... देखिये किसे कहां भेजा गयाASP ट्रांसफर: राज्य सरकार ने 13 एडिश्नल एसपी के किये तबादले, श्वेता  श्रीवास्तव रायपुर रेल एसपी बनी, पंकज चंद्रा.... देखिये किसे कहां भेजा गया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here