Home Blog रायपुर लीजेंड(प्रोफेशनल क्रिकेटर) उतरे पीपीएल के मैदान पर

रायपुर लीजेंड(प्रोफेशनल क्रिकेटर) उतरे पीपीएल के मैदान पर

35
0

रायपुर बेस्ट विरुद्ध फार्मा बेस्ट हुआ मुकाबला

रायपुर ( विश्व परिवार )| रायपुर फार्मा इंडस्ट्री के प्रतिष्टित आयोजन फार्मा प्रीमियर लीग के ग्यारवहें संस्करण के फाइनल में गत रविवार को मैदान जगमगा उठा ।जब रायपुर के समस्त लीजेंड्स टूर्नामेंट की हौसला अफजाई करने मेहमान के रूप में पहुँचे।

रायपुर लीजेंड्स एवम फार्मा के सर्वश्रेठ क्रिकेटरों के मध्य सद्भावना प्रदर्शनी मैच भी खेला गया जिसमें रायपुर लेजेंड्स ने शानदार जीत दर्ज की।

रायपुर लीजेंड्स में रायपुर के नामी हस्तियों में साई कुमार भूतपूर्व कप्तान रायपुर इलेवन, कासिम खान बेहतरीन विकेट कीपर,रूपेश सिंह राजपूत,हरिहरन अय्यर हैरी,अलंकार छबलानी गोलू काका, सुमित खोडियार,रियाज खान, अब्दुल कासिम,कमल पुरोहित,महेश केलकर,अजय चौधरी, राकेश तावड़े प्रमुख रूप से उपस्थित रहे और अपना खेल का जौहर दिखाया। फार्मा इलेवन की ओर से शिवेंद्र मिश्रा,सरवन कुलमित्र,एवम तरुण भार ने मोर्चा सम्हाला आयोजक समिति ने रायपुर के समस्त क्रिकेट सितारो का आभार व्यक्त किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here