Home रायपुर भारतीय संस्कृति का प्रतीक है स्वदेशी मेला : रमन सिंह

भारतीय संस्कृति का प्रतीक है स्वदेशी मेला : रमन सिंह

25
0
  • समापन समारोह में विजेताओं को मिले पुरस्कार

रायपुर (विश्व परिवार)। शहर के साइंस कॉलेज मैदान में विगत आठ दिनों से चल रहे स्वदेशी मेला का समापन शुक्रवार को हो गया । समापन समारोह के मुख्य अतिथि प्रदेश के विधान सभा अध्यक्ष डॉक्टर रमन सिंह थे। इस मौक़े पर उन्होंने कहा कि पिछले 24 वर्षों से स्थानीय स्तर पर तैयार होने वाले विभिन्न समानों को लोगों के सम्मुख प्रस्तुत करने का सराहनीय कार्य स्वदेशी मेला करता आ रहा है । जिस तरह से बच्चों से लेकर युवाओं, महिलाओं की कला को निखारने के लिए प्रतियोगिताएँ आयोजित करके उन्हें सम्मानित, प्रोत्साहित किया जाता है वह प्रशंसनीय है। निश्चित ही इससे समाज का, रीतिरिवाजों का संरक्षण और संवर्धन हुआ है । इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि सांसद ब्रजमोहन अग्रवाल ने कहा कि मैंने विगत कई वर्षों से मेले के माध्यम से जनमानस के प्रति यहाँ की आयोजन समिति के समर्पण भाव को देखा है जो काबिले तारीफ़ है । इस अवसर पर विधायक राजेश मूणत, डॉ. पूर्णेंदु सक्सेना, राम प्रताप, श्रीकांत पवार सहित कई अतिथि उपस्थित थे ।
स्वदेशी मेला के दौरान हुई विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को मंचस्थ अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया।
दोपहर में हुई बेस्ट आउट ऑफ़ वेस्ट प्रतियोगिता हुई। जिसके दोनों ग्रुप में कुल प्रतिभागी थे । घर के अनुपयोगी समानों का उपयोग करके खूबसूरत, आकर्षक कलाकृतियाँ और सजावटी सामान बनाये गए। जिसमे कार्डबोर्ड की लेयर्स से केदारनाथ धाम मंदिर, वॉल हैंगिंग, चंद्रयान,पेड़ की डाली से आकृति, गार्डन, नारियल से घर, बैलगाड़ी, लहसुन के छिलके से फ्लावर , आदि सामान शामिल थे । इसके निर्णायक दल में नम्रता अग्रवाल, मधु अरोरा, आभा मिश्रा, अरुणिता घोष शामिल थीं ।इसमें प्रथम ग्रुप में प्रथम विराट छुरा , द्वितीय प्रिया सिंहा और तृतीय अंशिका कुशवाहा तथा ग्रुप बी में प्रथम कल्पना साहू , द्वितीय अनिकेत ढिल्लू एवं तृतीय ऋतु वर्मा , सांत्वना अदिति कुशवाहा को प्राप्त हुआ । इस प्रतियोगिता की प्रभारी भारती बागल, अन्नपूर्णा शर्मा, तूलिका पांडे, ए पी झा, सविता मौर्य थीं। कल हुए वॉइस ऑफ़ रायपुर के कार्यक्रम में ग्रुप ए में प्रथम प्रिंस वानखेड़े, द्वितीय बी हारिका, तृतीय मानसी यादव व सांत्वना निशांत झाड़ी तथा दूसरे ग्रुप बी में प्रथम आँचल वर्मा, द्वितीय आयुष नामदेव , तृतीय लक्षिका यादव व सांत्वना पुरस्कार रिंकी मोगरी को मिला ।
रोजाना होने वाली व्याख्यानमाला की कड़ी में आखिरी दिन आम नागरिक के कर्तव्य विषय पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह द्वारा जानकारी दी गई। इसमें बतौर मुख्य अतिथि अमर पारवानी प्रदेश अध्यक्ष छत्तीसगढ़ चैम्बर आफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज़ शामिल हुए ।
इस दौरान प्रबंधक सुब्रत चाकी, मेला संयोजक प्रवीण मैशेरी, सह संयोजक द्वय अमरजीत सिंह छबड़ा व मनीषा सिंह, महिला कार्य सह प्रमुख इला गुप्ता, दिग्विजय भाकरे, प्रवीण जी आर जगत, शीला शर्मा, शताब्दी पांडे, इंदिरा जैन, सुनीता चंसोरिया, तृप्ति चौहान, मंजुला जैन, असहित कार्यकर्ता विशेष रूप से मौजूद रहे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here