Home रायपुर पत्रकार मुकेश चंद्राकर का हत्यारा दिल्ली से गिरफ्तार

पत्रकार मुकेश चंद्राकर का हत्यारा दिल्ली से गिरफ्तार

30
0

रायपुर (विश्व परिवार)। पत्रकार मुकेश चंद्राकर हत्याकांड में इस वक्त की बड़ी अपडेट सामने आई है। मुकेश चंद्राकर का हत्यारा दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया गया है। छत्तीसगढ़ पुलिस ने मुख्य आरोपी रितेश चंद्राकर समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस सभी गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर रही है।बता दें कि एक जनवरी 2025 से लापता बीजापुर के पत्रकार मुकेश चंद्राकर की लाश 3 जनवरी शाम सेप्टिक टैंक में मिली थी। मुकेश चंद्राकर के मोबाइल की आखिरी लोकेशन के पास एक बाड़े में बने सेप्टिक टैंक को पुलिस ने तोड़वाया तो उसमें मुकेश की लाश मिली थी। मुकेश की हत्या करने के बाद सेप्टिक टैंक में डालकर उसे ढक दिया गया था। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। वहीं प्रदेशभर के पत्रकारों में अपने साथी की हत्या को लेकर आक्रोश नजर आ रहा है।पुलिस द्वारा किए गए पंचनामे में पत्रकार मुकेश चंद्राकर के शव पर कई जगहों पर गंभीर चोट के निशान मिले हैं। उनके सिर पर सात जगह नुकीले हथियार से वार के निशान पाए गए, जबकि माथे पर कुल्हाड़ी से वार के निशान मिले हैं। जांच में यह बात सामने आई है कि उनकी हत्या गला घोंटकर की गई है। जानकारी के अनुसार ठेकेदार सुरेश चंद्राकर के भाई को पुलिस ने इस मामले में गिरफ्तार किया है, वहीं अन्य आरोपी फरार बताए जा रहे है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here