Home धर्म महामुनि सुदर्शन स्वामी के निर्वाणोत्सव पर जैन धर्मावलंबियों ने निकाली भव्य शोभायात्रा

महामुनि सुदर्शन स्वामी के निर्वाणोत्सव पर जैन धर्मावलंबियों ने निकाली भव्य शोभायात्रा

42
0

• 108 कलशों से किया गया महामस्तकाभिषेक, श्रद्धालुओं ने चढ़ाया निर्वाण लाडू

पटना (विश्व परिवार)। ब्रहम्चर्य व्रत के अडिग साधक शीलव्रतधारी महान जैन संत महामुनि श्री सुदर्शन स्वामी के निर्वाण दिवस पर तिथि पौष शुक्ल पंचमी शनिवार को जैन समुदाय द्वारा हर्षोल्लासपूर्वक भव्य शोभायात्रा निकाली गई।
रथयात्रा हाजीगंज स्थित श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन गुरारा मंदिर से गाजे-बाजे के साथ निकलकर अशोक राजपथ के सिटी चौक, मच्छरहट्टा, खांजेकला, पश्चिम दरवाजा होते हुए सुदर्शन पथ गुलजारबाग स्थित श्री कमलदह जी दिगम्बर जैन सिद्ध क्षेत्र पहुंची।

निर्वाणोत्सव समिति के मीडिया प्रभारी वीरेन्द्र जैन व प्रवीण जैन ने बताया कि महामुनि सुदर्शन स्वामी की निर्वाण भूमि गुलजारबाग स्थित कमलदह जैन मंदिर में प्राचीन चरण पादुका स्थल पर भगवान का 108 कलशों से जलाभिषेक, महाशांतिधारा के पश्चात पूजा-अर्चना कर भव्य निर्वाण लाडू चढ़ाया गया।
भव्य शोभायात्रा में जैन समाज की महिलाएँ, पुरूष, बच्चे भजन-कीर्तन करते चल रहे थे। इस बीच भजनमंडली के मधुर स्वरों ने सभी श्रद्धालुओ को खूब झूमाया।
सुदर्शन स्वामी की प्रतिमा से आलोकित फूल-मालाओं से सुसज्जित आकर्षक रथयात्रा से मार्ग का वातावरण भक्तिमय हो गया। इस अद्भुत अलौकिक दृश्य की छटा देखती ही बन रही थी।

सचिव तिलक जैन ने बताया कि शोभायात्रा के आगे-आगे श्रद्धालु जैन श्लोकों का बैनर, शांतिपताका लिये चल रहे थे। इसमें क्षमा और करूणा की प्रतिमूर्ति संत-सुदर्शन स्वामी के उपदेशों के बैनर लोगों का ध्यान सहज आकृष्ट कर रहे थे। रास्ते में कई स्थानों पर श्रद्धालुओं ने रथयात्रा का श्रद्धापूर्वक पुष्पवृष्टि, मंगल आरती कर स्वागत किया।

आयोजन के उपरांत कमलदह दिगम्बर जैन मंदिर में 108 दीपों से सामूहिक महामंगल आरती की गई व वात्सल्य प्रसाद का वितरण किया गया। इस अवसर पर सकल पटना जैन समाज सहित बाहर से पधारे काफी संख्या में जैन श्रद्धालुओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here