Home धर्म जागृति एनक्लेव, दिल्ली जैन समाज द्वारा श्री नेमि गिरनार धर्म पद यात्रा...

जागृति एनक्लेव, दिल्ली जैन समाज द्वारा श्री नेमि गिरनार धर्म पद यात्रा के लिए समर्थन सभा आयोजित

32
0
  • विश्व जैन संगठन ने सौंपा बलबीर नगर, दिल्ली मंदिर कमेटी को 23 मार्च 2025 को पद यात्रा के शुभारंभ के लिए सहमति पत्र
  • पूज्य मुनि श्री शिव सागर जी महाराज और मुनि श्री अनुमान सागर जी महाराज ने दिया पद यात्रा के लिए आशीर्वाद

दिल्ली (विश्व परिवार)। दिल्ली से गिरनार जी की 101 दिवसीय लगभग 1500 किमी लंबी धर्म पद यात्रा के समर्थन और सहयोग के लिए जागृति एनक्लेव, दिल्ली जैन समाज द्वारा संगठन के पदाधिकारियों की उपस्थिति में 5 जनवरी 2025 को मंदिर प्रांगण में समर्थन सभा का आयोजन किया गया।
विश्व जैन संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय जैन ने समर्थन सभा में धर्म पद यात्रा का उद्देश्य सम्पूर्ण जैन समाज को जोड़ते हुए जैन धर्म, सिद्धांतों और 22वे जैन तीर्थंकर नेमिनाथ भगवान के मोक्ष दिवस 2 जुलाई 2025 को उनके मोक्षस्थल गिरनार जी के दर्शन करने के लिए समाज को जागरूक करना बताया और सभी को यात्रा में शामिल होने के लिए आह्वान करते हुए सभी कमेटियों को जागृति एनक्लेव मंदिर कमेटी के समान सहयोग और समर्थन की अनुमोदना और अनुकरण करने के लिए आह्वान किया।
जागृति एनक्लेव मंदिर कमेटी के अध्यक्ष पी. के. जैन और महामंत्री अमित जैन ने मंदिर कमेटी और समाज की और धर्म पद यात्रा में समर्थन की घोषणा करते हुए पूज्य आचार्य श्री सुबल सागर जी महाराज की प्रेरणा से गिरनार जी के लिए एकत्रित की गई एक लाख एक हजार रुपए की राशि का चेक संगठन को सौंपा।
संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष यश जैन ने बताया कि बलबीर नगर, दिल्ली मंदिर कमेटी को 23 मार्च 2025 को पद यात्रा बलबीर नगर मंदिर जी से शुभारंभ करने के लिए संगठन की और से सहमति पत्र कमेटी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सौंपा गया।
संगठन के मंत्री राजीव जैन, सम्मानित सदस्य अमित जैन ने बताया कि बलबीर नगर मंदिर कमेटी द्वारा आयोजित सभा में उपस्थित दिल्ली सरकार के मंत्री श्री गोपाल राय को संगठन के अध्यक्ष संजय जैन, उपाध्यक्ष यश जैन और कार्यकारिणी द्वारा दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग में जैन सदस्य और दिल्ली में जैन कल्याण बोर्ड की मांग को दिल्ली चुनाव से पूर्व पूर्ण करने के लिए पत्र सौंपा।
संगठन के प्रचार मंत्री प्रदीप जैन, महिला प्रकोष्ठ संयोजिका रुचि जैन ने बताया कि जागृति एनक्लेव सभा में विराजमान पूज्य मुनि श्री 108 शिव सागर जी महाराज और बलबीर नगर में आयोजित सभा में विराजमान पूज्य मुनि श्री 108 अनुमान सागर जी महाराज ने धर्म पद यात्रा और संगठन को मंगल आशीर्वाद और मार्गदर्शन दिया।
संगठन के कोषाध्यक्ष अरविंद जैन और मीडिया प्रभारी आकाश जैन ने बताया कि धर्म पद यात्रा में सहयोग के लिए जागृति एनक्लेव अभिषेक ग्रुप, भारतीय जैन ज्योतिषाचार्य परिषद्, एस. एस. जैन सभा बलबीर नगर, जैन मंच, जैन मिलन को पत्र सौंपा गया। इस अवसर पर संगठन की मुख्य कार्यकारिणी के सदस्य और बलबीर नगर शाखा के पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here