Home धर्म गौ सेवा हेतु समिति को दवाइयां प्रदान की

गौ सेवा हेतु समिति को दवाइयां प्रदान की

32
0

राघौगढ़ (विश्व परिवार)। जैन मिलन राघौगढ़ के तत्वावधान में स्वर्गीय श्रीमती विमला देवी धर्मपत्नी श्री राजेंद्र कुमार जी जैन की स्मृति में गौ सेवा समिति साडा कॉलोनी राघौगढ़ को 5100 रुपये की दवाइयां प्रदान की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारतीय जैन मिलन के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष विजय कुमार जैन, विशेष अतिथि क्षेत्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष अशोक भारिल्य थे। अध्यक्षता जैन मिलन राघौगढ़ के अध्यक्ष जितेंद्र कुमार जैन ने की। जैन मिलन के शाखा मंत्री विकास कुमार जैन ने बताया है कि गौ सेवा समिति साडा कॉलोनी द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग पर दुर्घटना में घायल हुई गौ माता का स्वरित उपचार किया जाता है समिति की सेवा भावना से प्रभावित होकर जैन मिलन के तत्वावधान में शाखा अध्यक्ष जितेन्द्र कुमार जैन के सौजन्य से उन्हें आज निशुल्क दवाइयां प्रदान की गई। समिति के पदाधिकारियों को पुष्पाहार पहनाकर एवं दुपट्टा डालकर सम्मान किया गया। इस अवसर पर जैन मिलन राघौगढ़ के कोषाध्यक्ष रुपेश चौधरी, पूर्व शाखा अध्यक्ष विनय कुमार जैन उपस्थित थे। गौ सेवा समिति के हेमंत शर्मा, मंचल जैन, कुलदीप विश्वकर्मा, गुलशन साहू, हिमांशु विजयवर्गीय, चेतन भार्गव, रोशन वास्त्री, हेमंत राजपूत, जय मेरे, शुभांशु सेंगर आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here