दुर्ग (विश्व परिवार)। नगर पालिक निगम, कमिश्नर सुमित अग्रवाल के निर्देश एवं भवन अधिकारी गिरीश दिवान के मार्गदर्शन पर निगम क्षेत्रांतर्गत वार्ड 50 रेल्वे कासिंग के पास, बोरसी भाठा पवन चंद्राकर द्वारा स्वामित्व क्षेत्र से अधिक आंगनबाड़ी क्षेत्र की भूमि पर बाउंड्रीवाल निर्माण कार्य किया गया है, जिससे आंगनबाड़ी निर्माण कार्य एवं आंगनबाड़ी की भूमि प्रभावित हो रही है। उक्त निर्माण को स्वयं से हटाये जाने अनावेदकों को इस कार्यालय का नोटिस प्रेषित किया गया, जिसके तहत् अनावेदक द्वारा आज दिनांक उक्त निर्माण को नहीं हटाया गया है। निगम टीम अतिक्रमण स्थल पर पहुँचकर निरीक्षण किया मौके पर अतिक्रमण/कब्जा पाया गया है।आंगनबाड़ी क्षेत्र की भूमि पर अवैध बाउंड्रीवाल निर्माण, नगर निगम ने कार्रवाही कर बुलडोजर चलाकर बाउंड्रीवाल निर्माण को तोड़कर हटाया गया।कार्रवाही के मौके पर भवन निरीक्षण विनोद मांझी, करण यादव,प्रभारी अतिक्रमण परमेश्वर सहित टीम अमला के अलावा पद्मनाभपुर थाना बल मौजूद रहे।