Home रायपुर रायपुर नगर निगम महापौर पद सामान्य महिला वर्ग के लिए आरक्षित, कविता...

रायपुर नगर निगम महापौर पद सामान्य महिला वर्ग के लिए आरक्षित, कविता शिव-ग्वालानी कांग्रेस पार्टी की प्रबल दावेदार

38
0

रायपुर (विश्व परिवार)। रायपुर नगर निगम का महापौर पद इस बार सामान्य महिला वर्ग के लिए आरक्षित किया गया है। इस अवसर पर सिंधी समाज की प्रतिष्ठित नेत्री और पूर्व पार्षद कविता शिव-ग्वालानी कांग्रेस पार्टी से महापौर पद की प्रबल दावेदार के रूप में उभरी हैं।
कविता शिव-ग्वालानी ने 2009 से 2014 तक लेफ्टिनेंट अरविंद दीक्षित वार्ड की पार्षद के रूप में प्रभावी कार्यकाल देते हुए वार्ड के समग्र विकास और नागरिक सुविधाओं में सुधार के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया। उनके समाजसेवा और नेतृत्व क्षमता के चलते कांग्रेस पार्टी और सिंधी समाज का उनके प्रति व्यापक समर्थन है।
सशक्त पारिवारिक पृष्ठभूमि
कविता शिव-ग्वालानी के पति शहर के एक प्रसिद्ध लेखक और उपन्यासकार हैं, जिनकी साहित्यिक कृतियां पूरे क्षेत्र में प्रसिद्ध हैं। इसके साथ ही उनके सुपुत्र रवि ग्वालानी ने भी सामाजिक और व्यावसायिक क्षेत्र में अपनी पहचान बनाई है।
•  रवि ग्वालानी सिंधी समाज की प्रमुख संस्था सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया के युवा अध्यक्ष (यूथ अध्यक्ष) हैं ।
•  वे रायपुर सीए इंस्टिट्यूट के अध्यक्ष (प्रेजिडेंट) के रूप में भी सेवा दे चुके हैं, जहां उन्होंने युवा पेशेवरों के उत्थान और प्रशिक्षण के लिए अनेक कार्य किए।
सिंधी समाज का पूर्ण समर्थन
रायपुर शहर में सिंधी समाज के 1 लाख से अधिक मतदाता हैं, जो इस चुनाव में निर्णायक भूमिका निभाएंगे। कांग्रेस पार्टी यदि कविता शिव-ग्वालानी को टिकट देती है, तो यह सुनिश्चित है कि सिंधी समाज का व्यापक समर्थन कांग्रेस पार्टी को मिलेगा, जिससे पार्टी की जीत की संभावना कई गुना बढ़ जाएगी।
कविता शिव-ग्वालानी का वक्तव्य
“रायपुर को एक आधुनिक, स्वच्छ और सशक्त शहर बनाना मेरी प्राथमिकता है। महिलाओं का सशक्तिकरण, युवाओं के लिए रोजगार के अवसर और शहर के समग्र विकास के लिए मैं पूरी निष्ठा से कार्य करूंगी।”
प्रमुख बिंदु:
• पूर्व पार्षद (2009-2014): लेफ्टिनेंट अरविंद दीक्षित वार्ड एवम सदस्य अपील कमिटी
• सिंधी समाज: 1 लाख+ निर्णायक मतदाता
• सशक्त पारिवारिक पृष्ठभूमि:
• पति: शिव ग्वालानी प्रसिद्ध लेखक और उपन्यासकार
• सुपुत्र रवि ग्वालानी: सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया के यूथ अध्यक्ष एवं रायपुर सीए इंस्टिट्यूट के पूर्व प्रेजिडेंट
• महापौर पद की प्राथमिकताएं: स्वच्छता, महिलाओं का सशक्तिकरण और समग्र विकास

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here