Home धर्म सर्व धर्म सम्मेलन अजमेर में जैन समाज के प्रतिनिधि के रूप में...

सर्व धर्म सम्मेलन अजमेर में जैन समाज के प्रतिनिधि के रूप में कवि हृदय विकर्ष शास्त्री जी

33
0

अजमेर (विश्व परिवार)। राजस्थान की धर्म नगरी अजमेर में आयोजिक सर्वधर्म सम्मेलन के अंतर्गत विभिन्न संप्रदाय के अनुयाई और नेतृत्व करने वाले संत गण उपस्थित रहे। वही जैन समाज का प्रतिनिधित्व सुप्रसिद्ध विद्वान कवि हृदय विकर्ष शास्त्री जी द्वारा किया गया। सर्व धर्म सम्मेलन के मुख्य अतिथि के रूप में भारत सरकार के राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष इकबाल सिंह लालपुरा उपस्थित रहे। कवि हृदय विकर्ष शास्त्री जी द्वारा सर्वधर्म सम्मेलन के अंतर्गत जैन प्रार्थना में मंगल भावना पढ़कर सर्व जगत के मंगल की कामना की और। अपनी बात सर्वे धर्म के विभिन्न अनुयायियों के बीच रखी। सर्व धर्म सम्मेलन के अध्यक्ष प्रकाश पाटनी जी द्वारा कवि हृदय शास्त्री जी का स्वागत सम्मान किया गया। यह सम्मेलन शांति सद्भाव और आपसी प्रेम वात्सल्य व्यवहार और संपूर्ण देश में सभी धर्म के लोग अपनी अपनी आस्था के साथ मानवता के मार्ग पर चलते हुए आपसी भाईचारा रखें ऐसी भावना के साथ संपन्न हुआ। अंत में मुख्य अतिथि भारत सरकार राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग अध्यक्ष इकबाल सिंह लालपुरा सर्वधर्म समभाव का संदेश उपस्थित सभा में दिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here