Home रायपुर कलेक्टर एवं नगर निगम प्रशासक के आदेशानुसार दीपक आटा चक्की को सीलबंद...

कलेक्टर एवं नगर निगम प्रशासक के आदेशानुसार दीपक आटा चक्की को सीलबंद कर दिया

30
0

रायपुर (विश्व परिवार)। रायपुर नगर पालिक निगम के जोन क्रमांक 9 के जोन कमिश्नर संतोष पाण्डेय द्वारा जोन नगर निवेश विभाग की ओर से प्राप्त जनशिकायत जोन क्षेत्र में सही मिलने पर दुबे कालोनी मोवा मुख्य मार्ग पर दीपक आटा चक्की को कई बार नोटिस दी गई किंतु इसके उपरांत भी संबंधित व्यवसायी ने कार्य बंद नहीं किया। जबकि उसके पीछे के घर में अत्यधिक वाइब्रेशन और दीवाल में क्रेक की समस्या आ रही थी । इस पर आज जिला कलेक्टर एवं नगर निगम प्रशासक डॉक्टर गौरव कुमार सिंह के आदेशानुसार एवं नगर निगम आयुक्त श्री अबिनाष मिश्रा के निर्देश पर निगम जोन 9 जोन कमिश्नर संतोष पाण्डेय ने स्थल पर पहुंचकर कार्यपालन अभियंता पदमाकर श्रीवास, सहायक अभियंता ओ.पी. वर्मा, उपअभियंता अबरार खान की उपस्थिति में संबंधित दीपक आटा चक्की को ताला लगाकर सीलबंद करने की कार्यवाही की एवं प्राप्त जनशिकायत का जोन के स्तर पर त्वरित निदान किया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here