Home रायपुर BREAKING NEWS : मोवा ओवरब्रिज के मरम्मत में हुआ बड़ा भ्रष्टाचार, 24...

BREAKING NEWS : मोवा ओवरब्रिज के मरम्मत में हुआ बड़ा भ्रष्टाचार, 24 घंटे नही बीते कई जगहों पर दरारे आई

41
0

रायपुर (विश्व परिवार)। राजधानी रायपुर के मोवा ओवरब्रिज की बीतें दिनों मरम्मत की गई थी, लेकिन यह 24 घंटे भी सही ढंग से नहीं चल पाई। आवागमन शुरू होने के बाद ही डामर की नई सड़क उखड़ने लगी है। पंडरी से मोवा को जोड़ने वाला यह ओवरब्रिज कई जगहों से जर्जर हो गया था, जिसके बाद इसकी मरम्मत कराई गई। आठ जनवरी तक इस पर आवागमन को बंद किया गया था, जिसके बाद लोक निर्माण विभाग की ओर से बनाई गई नई सड़क 24 घंटे भी नहीं चल पाई।
जानकारी के मुताबिक मोवा ओवरब्रिज कई जगहों से जर्जर हो गया था। क्रैश बैरियर भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया था। लोक निर्माण विभाग ने सरकार की अनुमति के बाद इसे दोबारा बनाने का फैसला लिया गया था। पहले के डामर और गिट्टी को उखाड़कर दोबारा डामर और गिट्टी बिछाने का काम किया गया। इसके लिए तीन जनवरी से आठ जनवरी तक ब्रिज को बंद कर काम कराया गया, लेकिन अभी से इसमें अनियमिता दिखाई दे रही है। यह 24 घंटे भी सही ढंग से नहीं चल पाई। आवागमन शुरू होने के बाद ही डामर की नई सड़क उखड़ने लगी है। कई जगहों पर दरारें आ गई है।
बताया जा रहा है कि मोवा ओवरब्रिज में नई सड़क के निर्माण में भारी अनियमितता बरती गई है।  जानकारी के मुताबिक ठेकेदार द्वारा सड़क निर्माण में उपयोग किये जाने वाले मटेरियल में अनियमितता पाई गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here