Home भिलाई चरोदा कमिश्नर द्वारा शहर की सफाई व्यवस्था सुधारने किया जा रहा प्रतिदिन...

चरोदा कमिश्नर द्वारा शहर की सफाई व्यवस्था सुधारने किया जा रहा प्रतिदिन वार्डो का निरीक्षण

28
0

चरोदा (विश्व परिवार)l नगर निगम भिलाईचरोदा क्षेत्र में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा हैl इसी क्रम मे नगर निगम भिलाई 03 चरोदा क्षेत्र में बुधवार को निगम आयुक्त डी.एस. राजपूत द्वारा औचक पहुंचकर एकता नगर भिलाई 03 एवं चरोदा बस्ती क्षेत्र मे की जा रही सफाई कार्य का निरीक्षण किया गयाl
इस दौरान निगम स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारीयो द्वारा किये जाने वाले कार्य जिसमें झाड़ू लगाकार बिखरे कचरे को समेटने के साथ साथ आवासीय एवं व्यावसायिक इलाको मे निस्तारी हेतु बनाई गई नालियो की सफ़ाई समेत जीवीपी पॉइंट की सफ़ाई कार्य के विषय मे आयुक्त श्री राजपूत को स्वच्छता निरीक्षक द्वारा अवगत कराया गया l
यहाँ बता दे की निगम आयुक्त श्री राजपूत द्वारा विभिन्न वार्डो मे सफाई अभियान का निरीक्षण किये जाने के समय स्थानीय लोगो से चर्चा भी की गई l साथ ही सफाई कार्य में सहयोग एवं ऐसे सुझाव भी मांगे जिससे निगम प्रशाशन द्वारा सफ़ाई कार्य को और अधिक उत्कृष्ट किया जा सके l

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here