Home रायपुर हिदायतुल्ला राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय में भारतीय संविधान की 75वीं वर्षगांठ पर अंतर्राष्ट्रीय...

हिदायतुल्ला राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय में भारतीय संविधान की 75वीं वर्षगांठ पर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन

25
0

रायपुर (विश्व परिवार)। हिदायतुल्ला राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय (एच. एन. एल. यू.), रायपुर में 25 एवं 26 जनवरी 2025 को भारतीय संविधान के 75वें गौरवशाली वर्ष के उपलक्ष्य में संविधान के 75 वर्ष: अधिकार, शासन और प्रौद्योगिकी पर केंद्रित ‘विकसनशिल पाठ, संदर्भ और परिवर्तन’ विषय पर दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य भारतीय संविधान की परिवर्तनकारी यात्रा पर चर्चा को समृद्ध करने के लिए विद्वानों, शिक्षाविदों, कानूनी व्यवसायियों, नीति निर्माताओं, शोधकर्ताओं और विभिन्न विषयों के छात्रों को एक मंच पर लाना है।
सम्मेलन के दौरान विख्‍यात विषय विशेषज्ञों द्वारा अभ्यासपुर्ण मार्गदर्शन, गहन चर्चाओं के लिए समानांतर तकनीकी सत्र, डॉ. बी. आर. अम्बेडकर स्मारक व्याख्यान, समकालीन चुनौतियों और भविष्य की दिशाओं पर चर्चा की जाएगी।
इसके अलावा संविधान के साथ जीवनः व्याख्यात्मक यात्राएं और संवैधानिक पाठ विकसित करना, शासन और अधिकारः संघवाद, न्यायिक प्रतिबिंबों और विधायी गतिशीलता को संतुलित करना, समावेशिता और सामाजिक न्यायः लैंगिक समानता, एलजीबीटीक्यू+ अधिकार, जाति, वर्ग और धर्म, प्रौद्योगिकी और शासनः डेटा गोपनीयता, साइबर सुरक्षा और डिजिटल विभाजन, तुलनात्मक परिप्रेक्ष्यः भारतीय संविधान और वैश्विक ढांचा-भविष्य की दिशाएंः एआई युग में मौलिक अधिकार और पर्यावरणीय न्याय उप-विषयों पर सम्मेलन प्रतिभागियों को शोध पत्र प्रस्तुत करने के लिए आमंत्रित किया गया है।
शिक्षाविद, कानूनी पेशेवर, नीति निर्माता, शोधकर्ता और विभिन्न विषयों के छात्र इस सम्‍मेलन में शामिल हो सकते हैं। सार और शोध पत्र प्रस्तुत करने की समय सीमा 10 जनवरी, 2025 है । पेपर चयन की अधिसूचना 12 जनवरी, 2025 को जारी की जाएगी । सम्‍मेलन में पंजीकरण की अंतिम तिथि 14 जनवरी, 2025 निर्धारित की गयी है।
सम्‍मेलन में चयनित शोध पत्रों को एक संपादित पुस्तक में प्रकाशित करने का प्रस्‍ताव है । सम्‍मेलन के दौरान चयनित तीन सर्वश्रेष्ठ शोध पत्र प्रस्तुतियों को योग्यता प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here