- “नेशनल एडवेंचर में हिस्सा लिया”
रायपुर (विश्व परिवार)। महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल कॉलेज (मैक), समता कॉलोनी रायपुर (छ.ग.) के रोवर क्रू एवं रेंजर टीम मनाली कैंप के प्रतिभागी बनें। प्रतिभागियों के साथ इंचार्ज अभिजीत चक्रवर्ती भी इस एडवेंचर कैम्प का हिस्सा बनें। मनाली कैंप में सभी ने अपनी यात्रा के दौरान एक अविस्मणीय अनुभव प्राप्त किया।
इस नेशनल कैंप का मार्गदर्शन मैक महाविद्यालय के चेयरमेन राजेश अग्रवाल के निर्देशन में पूर्ण हुआ। सुखद यात्रा की सफलता के लिए बधाइयां दी।
मनाली कैंप के प्रथम दिन छात्र-छात्राओं ने व्यास नदी ट्रैकिंग, बुनियादी पर्वतारोहण कक्षा, भव्य कैंप फायर जिसमें मैक रोवर रेंजर छत्तीसगढ़ राज्य के प्रतिभागी रहें। उसके पश्चात् द्वितीय दिवस 1800 फीट पहाड़ की चढ़ाई, जिपलाइन, रस्सी पर फिसलना, तीरदांजी, शूटिंग जैसी गतिविधियों का हिस्सा बने। अन्य दिनों कैंप फायर, सांस्कृतिक कार्यक्रम, ऐतिहासिक हिडिम्बा मंदिर की यात्रा एवं क्लाइम्बिंग और रैपलिग किया, जहां उन्होंने बर्फ से ढकी पहाड़ियों और अनमोल प्राकृतिक सौंदर्य का अनुभव किया।
स्थानीय संस्कृति और परंपराओं से परिचित होने के साथ-साथ, इस कैंप ने युवाओं को प्रकृति के करीब लाने और साहसिक खेलों में भाग लेने का अनूठा अवसर प्रदान किया। यात्रा को लेकर प्रतिभागियों में उत्साह और संतुष्टि का महौल था। कैंप के अंतिम दिन छत्तीसगढ़ की टीम को बैकवुड्समैन में सर्वश्रेष्ठ टीम कुकिंग और सर्वश्रेष्ठ सक्रिय टीम का खिताब दिया गया। रोचकता, उमंग एवं अनुभव के साथ 5 दिवसीय मनाली यात्रा का सुखद पड़ाव पूर्ण हुआ।
यह पूरा कार्यक्रम कॉलेज के प्राचार्य डॉ. एम. एस. मिश्रा एवं एडमिनिस्ट्रेटर सुश्री शिवांगी मिश्रा के निर्देशन में पूर्ण हुआ।