बीरगांव (विश्व परिवार)। बीरगांव नगरीय प्रशासन मंत्री एवं उपमुख्यमंत्री के दिशा निर्देशानुसार स्वच्छ सर्वेक्षण ,सफाई मित्र सुरक्षित सुरक्षा के तहत नगर पालिक निगम बीरगांव में शुक्रवार को नमस्ते स्कीम” के अंतर्गत सेप्टिक टैंक सफ़ाई कर्मियों को सुरक्षा उपकरण पी पी ई किट का वितरण किया गया। यह पहल सफ़ाई कर्मियों की सुरक्षा और स्वास्थ्य को सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया जिसमे पी पी ई किट में 3 मास्क, दस्ताने, गमबूट, गॉगल्स और अन्य आवश्यक सुरक्षा उपकरण वितरित किये गए साथ ही सफाई मित्र सुरक्षा के संबंध में महापौर नंदलाल देवांगन एमआईसी मेंबर स्वास्थ्य विभाग अध्यक्ष मोहम्मद रियाज आयुक्त युगल किशोर उर्वशा के द्वारा कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए एवं सुरक्षा के साथ कार्य करने हेतु कहा गया। नमस्ते स्कीम, एवं सेफ्टी टैंक सफाई के संबंध में विस्तृत जानकारी स्वच्छ सर्वेक्षण के नोडल अधिकारी प्रभारी कार्यपालन अभियंता डी एल देवांगन द्वारा दी गई , इस कार्यक्रम में माननीय महापौर नंदलाल देवांगन, एमआईसी मेंबर स्वास्थ्य विभाग अध्यक्ष मोहम्मद रियाज, संतोष, एवं पार्षद होरीलाल साहू जी नगर पालिका निगम बिरगांव के निगम आयुक्त युगल किशोर उर्वशी, स्वच्छ सर्वेक्षण के नोडल अधिकारी प्रभारी कार्यपालन अभियंता डी एल देवांगन , स्वच्छता निरीक्षक अर्जुन सिंह पवार स्वच्छ भारत मिशन के जिला समन्वयक पी आई यू विकास जांगड़े, एवं निगम के समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।