बिलासपुर (विश्व परिवार)। कलिंगा विश्वविद्यालय रायपुर छत्तीसगढ़ द्वारा अक्षरा अमित को पीएचडी की उपाधि उनके शोध शीर्षक ” Investing the legal status, Ethical codes and Gudidelines in Clinical and Medical Practices. पर शोध कार्य पूर्ण करने पर प्रदान की गई है. इस शोध कार्य से छत्तीसगढ़ के डाक्टरों के कानूनी मान्यताओं के तहत क्लिनिकल मेडिकल के टरमोलाॅजी के आधार पर प्रेक्टिस करने में कानूनी अड़चने दूर हों सकेंगे.
अक्षरा अमित पति सौरभ त्रिपाठी ने बताया कि इस शोध से दूरस्थ अंचलों में प्रेक्टिस कर रहे डाक्टरों को किन किन कानूनी अड़चनों से गुजरने पड़ते हैं उन सबसे कैसे निजात मिलेगी.शोध कार्य इन्होंने डा. प्रमेश् केशरवानी के निर्देशन् में किया है.
अक्षरा अमित ने पीएचडी के प्रेरक वरिष्ठ पत्रकार अमित मिश्रा और शिक्षिका माता शर्मिला मिश्रा को बताया है.