Home Blog अखिल भारतीय सिविल सर्विसेस बैडमिंटन प्रतियोगिता में रायपुर के मनीषी सिंह ने...

अखिल भारतीय सिविल सर्विसेस बैडमिंटन प्रतियोगिता में रायपुर के मनीषी सिंह ने जीता दो स्वर्ण पदक

9
0

रायपुर (विश्व परिवार)। रायपुर की अंतर्राष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी माध्यमिक शिक्षा मंडल के सहायक प्राध्यापक मनीषी सिंह ने अखिल भारतीय सिविल सर्विसेस प्रतियोगिता के 40+ सिंगल एवं डबल्स के बैडमिंटन मुकाबले में शानदार खेल का प्रदर्शन कर दो स्वर्ण पदक अपने नाम किया।अखिल भारतीय सिविल सर्विसेस बैडमिंटन प्रतियोगिता में मनीषी सिंह को बेस्ट टूर्नामेंट ऑफ द वूमेन के प्राइज से नवाजा गया।

मनीषी सिंह ने पिछले चार वर्षों से अपने खेल के दम पर पूरे भारत में छत्तीसगढ़ का नाम रोशन किया है। इस उपलब्धि से माध्यमिक शिक्षा मंडल एवं रायपुर के बैडमिंटन खिलाड़ियों ने बधाई दिया है । मनीषी ने अपने प्रीo क्वाo मैच में अंडमान निकोबार की प्रभावती को 15-07 , 15-08, क्वार्टर फाइनल में उत्तराखंड की कविता को 21-12, 21-10, सेमीफाइनल में महाराष्ट्र की फारूक को 21-15, 21-19,एवं फाइनल मुकाबले में आरएसबी अहमदाबाद की नीलम पांडा को 21-16, 21-15 से हराकर स्वर्ण पदक में कब्जा जमाया। वही डबल्स के मुकाबले में मनीषी एवं शालिनी यादव की जोड़ी ने प्रीo क्वार्टर में चेन्नई के भुनेश्वरी एवं प्रीथा को 21-05, 21-06, क्वाटर फाइनल में उत्तराखंड के ज्योति एवं कविता को 21-10, 21-12, सेमीफाइनल में प्रतियोगिता की नंबर वन जोड़ी हरियाणा की प्रतिभा एवं सुनीता को 21-15, 21-23 एवं फाइनल मुकाबले में अहमदाबाद की नीलम एवं फारूक को 21-12, 21-16 से हराकर स्वर्ण पदक में अपना कब्जा जमाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here