Home Blog बिजली बिल बकाया वसूली के लिए चलेगा विशेष अभियान

बिजली बिल बकाया वसूली के लिए चलेगा विशेष अभियान

26
0

रायपुर शहर क्षेत्र के मुख्य अभियंता ने अधिकारियों की ली समीक्षा बैठक

रायपुर (विश्व परिवार)। छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी बिजली बिल बकाया वसूली के लिए विशेष अभियान चलाएगी। रायपुर (शहर) क्षेत्र के मुख्यअभियंता श्री एम जामुलकर ने मुख्य अभियंता का पद संभालने के लिए बाद अधिकारियों के साथ विद्युत सेवा से जुड़े विभिन्न विषयों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने उपभोक्ता सेवा को प्रमुखता प्रदान करने तथा गुणवत्तापूर्ण विद्युत आपूर्ति को पहली प्राथमिकता प्रदान करने अधिकारियों को निर्देश दिए। गुढ़ियारी स्थित क्षेत्रीय मुख्यालय में आयोजित समीक्षा बैठक के दौरान उन्होंने बिजली बिल के बकाया वसूली के लिए विशेष अभियान चलाने के भी निर्देश दिए।

बिजली बिल बकाया वसूली के लिए बकाया राशि के अनुरूप अधिकारियों को समीक्षा कर आगामी कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि औद्योगिक एवं गैर घरेलू श्रेणी के उपभोक्ताओं के विरूद्ध बकाया राशि दस हजार तक होने पर कनिष्ठ अभियंता, दस हजार से बीस हजार तक सहायक अभियंता, बीस हजार से पचास हजार तक कार्यपालन अभियंता, पचास हजार से एक लाख तक अधीक्षण अभियंता एवं एक लाख से ऊपर के बकाया राशि पर मुख्य अभियंता समीक्षा कर आवश्यक कार्रवाई करेंगे।

बैठक के दौरान रायपुर शहर क्षेत्र के अतिरिक्त मुख्य अभियंता, अधीक्षण अभियंता, कार्यपालन अभियंता, सहायक अभियंता तथा कनिष्ठ अभियंता स्तर के अधिकारी मौजूद थे. इस दौरान श्री जामुलकर ने विभिन्न अधोसंरचना विकास कार्यों की भी समीक्षा की और अपूर्ण कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के तहत अधिक से अधिक घरेलू उपभोक्ताओं को सोलर पैनल लगाने के लिए प्रेरित करने पर बल दिया। इस दौरान उन्होंने विशेषकर शासकीय सेवकों को इस हेतु आगे आने का आह्वान भी किया। उन्होंने वितरण हानि को कम करने के लिए अधिक कारगर उपायों पर बल दिया। स्मार्ट मीटरिंग को तेजी से पूर्ण करने के लिए सभी आवश्यक सहयोग प्रदान करने के भी निर्देश दिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here