Home रायपुर प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने नगर में सर्वे

प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने नगर में सर्वे

27
0

चंदखुरी (विश्व परिवार)। प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 के तहत अधिक से अधिक पात्र नागरिकों को आवासीय लाभ प्रदान करने के उद्देश्य से नगर पंचायत चंदखुरी की टीम घर-घर सर्वे कर अभियान में निरीक्षक उप अभियंता श्रीमती अंजली साहू और आवास सर्वेक्षक श्री मोहित वर्मा प्रमुख रूप से शामिल हैं जो टीम के साथ क्षेत्रीय सर्वेक्षण को गति दे रहे हैं। इस योजना के तहत गरीब और निम्न आय वर्ग के लोगों को सस्ते और स्थायी घर उपलब्ध कराना प्राथमिकता है। सर्वे प्रक्रिया के दौरान टीम नागरिकों के दस्तावेजों की जांच कर रही है। इसके साथ ही लाभार्थियों को योजना की सब्सिडी और निर्माण प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी जा रही है। न.पं. चंदखुरी कि अधिकारियों के अनुसार यह सर्वेक्षण इसलिए किया जा रहा है ताकि योजना का परिवारों तक बिना किसी बाधा के पहुंचे। टीम यह सुनिश्चित कर रही है कि योग्य नागरिक योजना में सम्मिलित हो सकें। वार्ड स्तर पर उप अभियंता और आवास सर्वेक्षक के नेतृत्व में सर्वेक्षण तेजी से किया जा रहा है। अब तक कई वार्डों में सर्वे पूरा हो चुका है और अन्य क्षेत्रों में यह अभियान सक्रिय रूप से जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here