Home रायपुर मुख्य नगर पालिका अधिकारी द्वारा मार्निग विजिट कर शहर की सफाई व्यवस्था...

मुख्य नगर पालिका अधिकारी द्वारा मार्निग विजिट कर शहर की सफाई व्यवस्था दुरूस्त करने में जोर

33
0

रायपुर (विश्व परिवार)। मुख्य मंत्री माननीय विष्णु देव साय जी एवं उप-मुख्य मंत्री एवं नगरीय प्रशासन मंत्री अरूण साव जी के मार्गदर्शन से नगर में संचालित सभी योजनाओं का क्रियान्वयन एवं संचालन के लिए निर्देशित किया गया है। जिस हेतु मुख्य नगर पालिका अधिकारी मोनेश्वर शर्मा जी के द्वारा सुबह नगर में भ्रमण कर रोड, नाली सफाई, जी.वी.पी., डोर टू डोर कचरा संग्रहण एवं निष्पादन निदान 1100 के माध्यम से संबंधित शिकायतो का निराकरण भी कराया जा रहा है। साथ ही मुख्य नगर पालिका अधिकारी के साथ राजस्व विभाग की टीम मिलकर शहर में अतिक्रमण हटाने के लिए लोगो का समझाइस एवं चेतावनी दी जा रही यातायात एवं टैफ्रिक की परेशानीयों से निजात मिल सके।
मुख्य मंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना मोबाईल मेडिकल यूनिट आम नागरिको के लिए वरदान
प्रदेश में नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा संचालित मुख्य मंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना मोबाईल मेडिकल यूनिट आम नागरिको के लिए वरदान साबित हो रही है नगर पंचायत माना कैम्प में वृद्वा आश्रम, एस.ओ.एस. एन.जी.ओ. जैसी जगहो के साथ हर वार्ड में मोबाईल मेडिकल यूनिट लगाया जा रहा है जिसमें अभी तक माना कैम्प के कुल- 250 कैम्प लगाये जा चुके है जिसमें कुल 16628 मरीजो का इलाज किया गया है। 3223 मरीजो का लैब टेस्ट किया जा चुका है, 15805 मरीजो को निःशुल्क दवाईयों का वितरण किया जा चुका है एवं साथ ही कुल 42 ए.एच.जी. दीदीयों का स्वास्थ्य परिक्षण करवाया गया साथ ही निःशुल्क दवाइयों का वितरण भी करवाया गया।
एन.यू.एल.एम. योजना अंतर्गत महिला समूहो लाभ
शासन कि योजना एन.यू.एल.एम. मुख्य मंत्री माननीय विष्णु देव साय जी एवं उप मुख्य मंत्री नगरीय प्रशासन मंत्री अरूण साव जी कि बनाई गई योजना नगर पंचायत माना कैम्प में साकमबरी महिला स्व.सहायता समुह द्वारा नीम और मुलतानी मिट्टि और अन्य घरेलु सामाग्री से साबुन बनाया जा रहा है राज्य शहरी विकास अभिकरण डे-एन.यू.एल.एम. द्वारा लोन प्राप्त कर साबुन का व्यवसाय बढ़ाया जा रहा है इस योजना के तहत नगर पंचायत माना कैम्प में 56 समुह गठित है जिसमें समुह कि महिलाओं को लगभग 1800000/- रूपये का लोन प्राप्त हो चूका है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here