Home छत्तीसगढ़ हितेंद्र मल्होत्रा, सदस्य (परिचालन एवं व्यवसाय विकास), रेलवे बोर्ड का दक्षिण पूर्व...

हितेंद्र मल्होत्रा, सदस्य (परिचालन एवं व्यवसाय विकास), रेलवे बोर्ड का दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे का दौरा

22
0

रायपुर (विश्व परिवार)। एक दिवसीय दौरे पर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे पहुंचे श्री हितेंद्र मल्होत्रा, सदस्य (परिचालन एवं व्यवसाय विकास), रेलवे बोर्ड ने आज बिलासपुर-चांपा रेलखंड का विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने रेलवे की संरचना, परिचालन एवं संरक्षा का अवलोकन करते हुए रेलवे की कार्यक्षमता में और अधिक बढ़ोत्तरी के लिए महत्वपूर्ण सुझाव दिए। उन्होंने ट्रेनों की समयपालनता, यात्री सुविधाओं, संरक्षा और सुरक्षा के स्तर पर जोर देते हुए अपने निरीक्षण को प्रभावी बनाया। बिलासपुर स्टेशन पर उन्होंने लोको कॉलोनी स्थित बहुउद्देशीय प्रशिक्षण संस्थान का निरीक्षण किए।

निरीक्षण के पश्चात श्री मल्होत्रा ने दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे मुख्यालय के सभागार में महाप्रबंधक श्री तरुण प्रकाश, प्रमुख विभागाध्यक्षों और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने रेलवे के विकास कार्यों, संरक्षा परियोजनाओं, यात्री सुविधाओं और मालभाड़ा परिवहन की प्रगति पर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने रेलवे नेटवर्क के आधुनिकीकरण, तकनीकी उन्नति, और यात्री सेवाओं को और अधिक प्रभावी बनाने पर बल दिया।

बैठक में उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए यात्री सुविधाओं को उच्चतम प्राथमिकता देने और रेल परिचालन को और अधिक कुशल बनाने पर जोर दिया । साथ ही, मालभाड़ा सेवाओं के विस्तार और राजस्व वृद्धि के लिए ठोस रणनीतियों पर काम करने को कहा। उन्होंने पर्यावरण-अनुकूल प्रौद्योगिकियों को अपनाने और ऊर्जा दक्षता को बढ़ाने पर भी जोर दिया।

निरीक्षण और बैठक के दौरान उन्होंने रेलवे कर्मचारियों के प्रयासों की सराहना की और उन्हें यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा सुनिश्चित करने में और अधिक तत्परता से कार्य करने का आह्वान किया।

सायंकाल श्री हितेंद्र मल्होत्रा, सदस्य (परिचालन एवं व्यवसाय विकास), रेलवे बोर्ड रायपुर होते हुए दिल्ली के लिए रवाना हुए ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here