Home छत्तीसगढ़ प्रशासन की अनदेखी गंभीर , राजधानी में गौ – मांस के विक्रय...

प्रशासन की अनदेखी गंभीर , राजधानी में गौ – मांस के विक्रय से शाकाहारी समाज की भावनाएं आहत

27
0

 

जैन संवेदना ट्रस्ट ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र , दोषियों पर कड़ी कार्यवाही की मांग

गौ हत्या , पशुओं की तस्करी पर पूर्ण प्रतिबंध व प्रशासनिक कड़ाई हेतु मुख्यमंत्री को पत्र

रायपुर (विश्व परिवार)। रायपुर राजधानी में गौ माता के मांस के बड़ी मात्रा में पकड़े जाने से जैन समाज व सम्पूर्ण शाकाहारी जनमानस आहत है । भगवान महावीर स्वामी , भगवान श्री राम चन्द्र जी की धार्मिक धरोहर के राज्य छत्तीसगढ़ में अहिंसा परमो धर्म की ध्वजा लहराती है लेकिन गाय माता व अन्य पशुओं की तस्करी बहुतायत से हो रही है । जैन संवेदना ट्रस्ट के ट्रस्टी महेन्द्र कोचर व विजय चोपड़ा ने कहा कि विगत दिनों राजधानी रायपुर में गौ माता के मांस विक्रय के बड़े गिरोह को पकड़ा गया है , इस हेतु प्रशासन को बधाई देते हैं । मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर जैन संवेदना ट्रस्ट , सकल जैन समाज ने मांग रखी है कि संलिप्त अपराधियों पर कठोर कार्यवाही कर सजा मिले यह सुनिश्चित किया जावे । ऐसे घृणित कार्य में लिप्त लोगों को कौन प्रश्रय व संरक्षण देते हैं उनकी तह तक पहुंचकर समुचित कार्यवाही की जावे । भगवान महावीर स्वामी के जियो और जीने दो के सारगर्भित संदेश को छत्तीसगढ़ में लागू करते हुए पशु वध पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया जावे । गौ माता की हत्या , अन्य प्रदेशों में ले जाकर स्लेटर हाऊस में विक्रय व मांस विक्रय जैन समाज , सनातन परंपरा व सम्पूर्ण शाकाहारी अहिंसक समाज की भावनाओं को आहत करने वाली है ।
छत्तीसगढ़ प्रदेश में इस प्रकार की घटनाओं की रोकथाम पर विशेष ध्यान देने की मांग रखी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here