रायपुर { विश्व परिवार } : बिलासपुर में लंबे इंतजार के बाद 10 जनवरी 2025 को बीएनआई व्यापार एवं उद्योग मेले का उद्घाटन हुआ। उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने इस आयोजन का शुभारंभ किया। यह मेला 14 जनवरी तक चलेगा और बिलासपुर के व्यापार व उद्योग जगत को नई ऊंचाइयों पर ले जाने का वादा करता है।उद्घाटन समारोह में उपमुख्यमंत्री अरुण साव मुख्य अतिथि रहे, जबकि विशिष्ट अतिथियों में बिल्हा विधायक धर्मलाल कौशिक, तखतपुर विधायक धर्मजीत सिंह, और बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला शामिल हुए। इस अवसर पर बीएनआई बिलासपुर व्यापार मेला समिति के अध्यक्ष डॉ. किरणपाल सिंह चावला, संयोजक गणेश अग्रवाल, सह संयोजक राजीव अग्रवाल, डॉ. सचिन यादव, विनोद पांडेय और अन्य पदाधिकारियों की भी प्रमुख उपस्थिति रही।
बिल्हा विधायक धरम लाल कौशिक ने कहा कि लोग साल में उद्योग मेला का इंतजार करते है, राज्य बनने के बाद मेले के आयोजन से पूरे देश में छत्तीसगढ़ का नाम हुआ। इसमें आपके मेहनत का ही परिणाम है. आपके द्वारा डायलीसिस मशीन देना सरहनीय कार्य है।
तख़तपुर के विधायक ने इस मेले को यह मिनी भारत बताया है। उन्होंने BNI की टीम को बधाई देते हुए कहा कि बिलासपुर के उद्योग पतियों पर नाज है। यह मिनी भारत बनकर 5 दिनों तक बिलासपुर में संचालित होगा। कार्यक्रम में मौजूद बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला ने कहा कि बिजनेस की दुनिया में अगर बिलासपुर का नाम है तो BNI की वजह से जुड़ रहा है, बिलासपुर द्वारा उद्योग मेला का आयोजन किया जा रहा है। इस मेले के माध्यम से क्षेत्र के विभिन्न आयाम के लोग जुड़ रहे है. जिसमें खेल, इंजिनियर, शिक्षा आदि क्षेत्र के लोग जुड़े हुए है।
मेले में 400 से अधिक स्टॉल्स लगाए गए हैं। इन स्टॉल्स में कश्मीर सहित विभिन्न राज्यों के उत्पाद प्रदर्शित किए गए हैं। फूड सेक्शन में 37 से अधिक स्टॉल्स शामिल हैं, जिनमें पहली बार कोर्टयार्ड मेरियट, डोमिनॉज और केसरिया स्वीट्स हिस्सा ले रहे हैं। ऑटोमोबाइल सेक्टर में महिंद्रा, फॉक्सवैगन, यामाहा, हीरो होंडा, और रिनाल्ड जैसी प्रमुख कंपनियों ने अपने स्टॉल लगाए हैं। इसके अलावा, एसईसीएल, अपोलो हॉस्पिटल, और एल एंड टी जैसे प्रतिष्ठित संस्थान भी मेले में मौजूद हैं। मेले को आकर्षक बनाने के लिए 10 से अधिक झूलों, मैजिक शो और बच्चों के मनोरंजन की व्यवस्था की गई है।
मेले में बीएनआई द्वारा समाजसेवियों को सम्मानित करने की पहल की गई है। पहले दिन 11 समाजसेवियों का सम्मान किया गया। शनिवार को सैनिक परिवारों का सम्मान किया जाएगा। इसके साथ ही बीएनआई जरूरतमंदों के लिए किडनी मशीन डोनेट करने जा रही है। मेले में ब्लड डोनेशन कैंप और 150 से अधिक लोगों को रोजगार के अवसर भी उपलब्ध कराए जा रहे हैं।