Home रायपुर मकर संक्रांति पर कल होगी भव्य खारुन गंगा महाआरती एवं भजन संध्या

मकर संक्रांति पर कल होगी भव्य खारुन गंगा महाआरती एवं भजन संध्या

37
0

रायपुर (विश्व परिवार)। बनारस व प्रयागराज की तर्ज पर खारून गंगा महाआरती का आयोजन राजधानी रायपुर के महादेवघाट तट पर लगातार होते आ रहा है, पर्व विशेष पर इसका महत्व और भी बढ़ जाता है। इस बार 14 जनवरी मकर संक्रांति के दिन भव्य महाआरती का आयोजन किया गया है। माघ मास की शुरुआत और शाही स्नान का प्रथम दिवस भी इसी दिन है।
खारुन गंगा महाआरती के संस्थापक एवं करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह तोमर एवं खारुन गंगा महाआरती प्रमुख आचार्य धीरज शास्त्री ने बताया कि वैसे तो हर पूर्णिमा पर यह आरती होती है पर इस बार महापर्व के रूप में मकर संक्रांति को यह बड़े ही भव्य स्वरूप में किया जा रहा है। 11 विद्वतजन ब्राम्हणों के द्वारा महाआरती विधि विधान से होगी इसमें अन्य लोग भी सहभागी बनेंगे। पश्चात धार्मिक भजन संध्या में लल्लू भैया की भजन संध्या होगी। पूरे आयोजन को भव्य रूप देने ऋषभ सिंह ठाकुर, सूर्या वर्मा, कायम सिंह, सुनील सिंह (बबलू), पप्पू सिंह, अखिलेश सिंह, प्रभात सिंह, प्रिया सिंह व पूरी टीम लगी हुई है। बता दें विगत वर्ष 108 ब्राह्मणों द्वारा महाआरती एवं कैलाश खैर की भजनामृत के साथ 251 मीटर की चुनरी मां गंगा को समर्पित कर रिकार्ड स्थापित किया गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here