कुम्हारी (विश्व परिवार)। नगर पालिका परिषद कुम्हारी में माननीय मुख्यमंत्री ओर नगरीय प्रशासन मंत्री एवम उप मुख्यमंत्री (छ.ग) के नेतृत्व एवम मार्गदर्शन के अनुसार नगर पालिका परिषद कुम्हारी की यह कहानी है खुशियों की आशाओं के साथ जीवन में होने वाले बदलाव की नगर पालिका परिषद कुम्हारी वार्ड 09, शिव नगर, चक्रधारी महोल्ला में रहने वाले होरीलाल चक्रधारी जी, जो पेशे से कुम्हार है, जब इंसान के पास पैसा न हो और कच्चा घर भी पूर्ण रूप से सुविधाओं के साथ उपलब्ध न हो तब आदमी अपने आपको असहाय महसूस करने लगता है आगे की कहानी उनकी जुबानी,” मैं आज इस परिवर्तन के बहुत अबहर व्यक्त करता हूँ माननीय प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री, केंद्रीय सरकार, राज्य सरकार, के साथ साथ नगर पालिका के अधिकारी एवम प्रधानमंत्री आवास योजना के समस्त कर्मचारियों का दिल से धन्यवाद् और प्रणाम, आज आवास योजना के तहत मेरा कच्चा मकान से पक्का मकान का सपना पूरा हुआ है मैं पेशे से कुम्हार हूँ मिटटी के बर्तन, दिया, खिलोने एवम अन्य सामग्री बनाता हूँ, कच्चे मकान के कारण मुझको पारिवारिक समस्या के साथ साथ व्यवसायिक समस्याओं का भी सामना करना पड़ रहा था, लेकिन आज जो पक्के मकान का सपना पूरा हुआ है आज मेरा परिवार बहुत खुश है, आज मुझको और मेरे परिवार को इस योजना से बने खुद के पक्के आवास से सामाजिक, मानसिक,पारिवारिक और व्यवसायिक समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ रहा। “