Home रायपुर 19 जनवरी को किया जाएगा मॉडर्न ब्लड सेंटर मेकाहारा में रक्तदान महादान

19 जनवरी को किया जाएगा मॉडर्न ब्लड सेंटर मेकाहारा में रक्तदान महादान

33
0

रायपुर (विश्व परिवार)। जगद्गुरु नरेंद्राचार्य जी महाराज संस्थान स्व स्वरूप संप्रदाय, भक्त सेवा हिंदुओं के धर्मगुरु रामानंदाचार्य जगतगुरु श्री स्वामी नरेंद्राचार्य जी महाराज दक्षिण पीठ नानीज धाम के आह्वान पर देश के महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, गुजरात, तेलंगाना, कर्नाटक, गोवा आदि राज्यों में प्रतिवर्ष रक्तदान महायज्ञ आयोजित किए जाते हैं। वर्तमान दौर में सिकलसेल, एनीमिया, हीमोफीलिया, थैलेसीमिया, ब्लड कैंसर किडनी के मरीज अधिक मात्रा में दिखाई देते हैं। ऐसे रोगियों को बार-बार खून की आवश्यकता होती है। इसलिए राज्य शासन के ब्लड बैंकों को जगद्गुरु नरेंद्राचार्य महाराज संस्थान द्वारा रक्तदान करने का निर्णय लिया गया है। प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी दिनांक 4 जनवरी 2025 से 19 जनवरी 2025 तक रक्तदान महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। रक्तदान शिविरों के माध्यम से इन सभी राज्यों में 4 जनवरी से 12 जनवरी तक केवल 09 दिनों में अब तक 83952 यूनिट रक्तदान हो चुका है। छत्तीसगढ़ में अब तक 366 यूनिट रक्तदान किया जा चुका है। इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ के रायपुर जिला में भी दिनांक 19 जनवरी 2025 दिन रविवार को मॉडर्न ब्लड सेंटर मेकाहारा अस्पताल रायपुर में रक्तदान महायज्ञ के अंतर्गत रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है । अपने दैनिक जीवन के केवल 5 मिनट रक्तदान के लिए आवश्यक है। आपके लिए यह केवल दान है परंतु जरूरतमंद के लिए यह जीवन दान है। स्वयं के साथ-साथ अपने मित्रों नाते रिश्तेदारों को इस महान रक्तदान कार्यक्रम के लिए प्रेरित करें। अपनी व्यस्त दिनचर्या से हमारे लिए अपना बहुमूल्य समय निकालकर नियत स्थान मॉडल ब्लड सेंटर मेकाहारा अस्पताल रायपुर में दिनांक 19 जनवरी 2025 दिन रविवार को सुबह 9:00 बजे से उपस्थित होकर इस सामाजिक कार्य में रक्तदान करने हेतु सहभागी होकर हमें अनुग्रहित करने की कृपा करें। रक्तदान करने के पश्चात शरीर में रक्त तैयार करने वाली पेशियां को प्रेरणा मिलती है । 48 घंटे में नया शुद्ध रक्त नसों में भर जाता है। रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है। नियमित रूप से रक्तदान करने से ब्लड प्रेशर, कैंसर, हार्ट अटैक होने का खतरा कम हो जाता है। एक यूनिट रक्त से कम से कम तीन रोगियों को जीवन दान मिलता है। इसका पुण्य हम सभी रक्तदाताओं को मिलता है। इस शिविर में 18 वर्ष से लेकर 65 वर्ष तक के लोग स्वेच्छा से रक्तदान कर सकते हैं । जगद्गुरु नरेंद्राचार्य महाराज संस्थान एवं स्व स्वरूप संप्रदाय, भक्त सेवा मंडल रायपुर ने अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में मॉडर्न ब्लड सेंटर मेकाहारा पहुंचकर अधिक संख्या में रक्तदान करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here