Home रायपुर आदिवासी क्षेत्र की दो बालिकाएं करेंगी पीएम मोदी से संवाद

आदिवासी क्षेत्र की दो बालिकाएं करेंगी पीएम मोदी से संवाद

27
0

रायपुर (विश्व परिवार)। राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर दिल्ली में आयोजित परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ की दो प्रतिभावान छात्राओं का चयन हुआ है। इस मौके पर आज दोनों छात्रा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से संवाद करेंगे। किरन्दुल (दंतेवाड़ा) की कु. स्नेहा मेश्राम और सलकापतराटोवी (सरगुजा) की कु. गुनगुन गुप्ता इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगी। यह कार्यक्रम छात्रों को परीक्षा के दबाव से मुक्त करने और प्रेरित करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया है। चयनित छात्राओं ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा, प्रधानमंत्री से संवाद करना हमारे लिए गर्व की बात है। यह अवसर हमारे जीवन को नई दिशा देगा और हमें अपने सपनों को साकार करने की प्रेरणा मिलेगी। बता दें इस कार्यक्रम के तहत देश भर के चुनिंदा छात्रों को प्रधानमंत्री से संवाद करने का अवसर मिलेगा। यह कार्यक्रम परीक्षा के दबाव को कम करने और छात्रों को प्रेरित करने के लिए आयोजित किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here