Home दुर्ग प्रधानमंत्री आवास योजना के पात्र हितग्राहियो की लॉटरी निकलकर किया आवास आवंटन

प्रधानमंत्री आवास योजना के पात्र हितग्राहियो की लॉटरी निकलकर किया आवास आवंटन

36
0
  • पात्र हितग्राहियों को मिलें पक्के मकान,हितग्राही जता रहे है सरकार का आभार

दुर्ग (विश्व परिवार)। नगर पालिक निगम सीमा क्षेत्र अंतर्गत आज जिला कलेक्टर व निगम प्रशासक सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के आदेश एवं आयुक्त सुमित अग्रवाल के दिशा निर्देश पर 28 पात्र हितग्राहियों को योजना के नोडल एवं कार्यपालन अधिकारी दिनेश नेताम द्वारा लॉटरी द्वारा आवास आबंटन किया गया।प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी से कई परिवारों की जिंदगी बदल रही है। केंद्र और राज्य सरकार की मंशानुरूप समाज के हर नागरिक तक महत्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ पहुंचाया जा रहा है, जिससे समाज के हर वर्ग का समुचित विकास हो सके। प्रधानमंत्री आवास योजना से अब हर व्यक्ति का पक्के आवास का सपना साकार हो रहा है। इससे शहर क्षेत्र के पात्र हितग्राही बहुत खुश हैं और सरकार का आभार जता रहे हैं।प्रधानमंत्री आवास योजना के पात्र 28 हितग्राहियो की लॉटरी निकाल कर मकान आवंटन किया गया. प्रधानमंत्री आवास योजना मोर मकान-मोर आस एवं मोर मकान-मोर आस घटक अंतर्गत आज 28 आवासो का नगर निगम दुर्ग के डाटा सेंटर कार्यालय परिसर में खुली लाटरी पद्धति से आवासो को आबंटित किया गया।
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मोर मकान मोर आस हेतु दिनांक 26.7.2024 से 14 -1-2025 तक आवेदन किए गए प्राप्त जमा राशि अनुसार हितग्राही जिसमें गणपति विहार, सरस्वती नगर,गोकुल नगर पुलगांव तथा मां कर्मा बोरसी हेतु कुल 28 हितग्राहीयों के लिए आज दिनांक 14 जनवरी को लॉटरी के माध्यम से भूतल,प्रथम तल तथा द्वितीय तल के आवासो का आवंटन किया गया।जिसमें गोकुल नगर पुलगांव हेतु 10 हितग्राही सरस्वती नगर हेतु 2 गणपति विहार हेतु 12 तथा माँ कर्मा हेतु तीन हितग्राहियों को लॉटरी निकाल कर मकान आवंटित किया गया।लॉटरी की इस प्रक्रिया में प्रधानमंत्री आवास योजना के नोडल अधिकारी दिनेश कुमार नेताम,सीआईटीसी एक्सपर्ट सचिन,दीपक संचेती,प्रितेश वर्मा,रुक्मणी राजपूत,भीम सिंह तथा रामदास उपस्थित थे।प्रधानमंत्री आवास योजना के नोडल अधिकारी दिनेश नेताम के द्वारा लॉटरी द्वारा मकान आबँटित किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here