Home रायपुर उप मुख्यमंत्री साव रायपुर प्रेस क्लब के ‘प्रेस से मिलिए’ कार्यक्रम में...

उप मुख्यमंत्री साव रायपुर प्रेस क्लब के ‘प्रेस से मिलिए’ कार्यक्रम में हुए शामिल

30
0
  • पत्रकारों से हुए रू-ब-रू, कैरम में भी हाथ आजमाया

रायपुर (विश्व परिवार)। उप मुख्यमंत्री अरुण साव मंगलवार को रायपुर प्रेस क्लब के ‘प्रेस से मिलिए’ कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने रायपुर के मोतीबाग स्थित प्रेस क्लब में सवालों के बेबाकी से जवाब देने के साथ ही पत्रकारों के साथ कैरम में भी हाथ आजमाया। श्री साव ने कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री और राज्य शासन में चार विभागों के मंत्री के रूप में अपने कार्यों के साथ ही विद्यार्थी जीवन से लेकर उप मुख्यमंत्री तक के अपने सफर के बारे में भी खुलकर बात की। उन्होंने राज्य में नगरीय निकायों और पंचायतों के आम निर्वाचन की तैयारियों की भी जानकारी दी।
उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने प्रेस क्लब के पदाधिकारियों के साथ प्रेस क्लब का पूरा परिसर देखा। रायपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष प्रफुल्ल ठाकुर, उपाध्यक्ष संदीप शुक्ला, महासचिव वैभव शिव पाण्डेय, कोषाध्यक्ष श्री रमन हलवाई और सचिव सुश्री तृप्ति सोनी सहित विभिन्न मीडिया संस्थानों के अनेक पत्रकार भी बड़ी संख्या में इस दौरान मौजूद थे।
उप मुख्यमंत्री श्री साव ने ‘प्रेस से मिलिए’ कार्यक्रम में कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार का एक वर्ष कई उपलब्धियों से भरा रहा है। सरकार ने इस एक वर्ष में मोदी की गांरटी के कई प्रमुख वादों को पूरा किया है। सरकार ने 3100 रुपए में किसानों से प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान खरीदी के साथ ही दो वर्षों के बकाया बोनस के भुगतान का वादा निभाया है। महतारी वंदन योजना के जरिए 70 लाख महिलाओं को हर माह एक हजार रुपए दिए जा रहे हैं। अब तक इसकी 11 किस्तें दी जा चुकी हैं। उन्होंने कहा कि सरकार अपने वादे के मुताबिक 5500 रुपए प्रति मानक बोरा की दर से तेंदूपत्ता की खरीदी कर रही है। पीएससी भर्ती घोटाला की सीबीआई जांच भी करा रही है।
श्री साव ने कार्यक्रम में कहा कि सरकार ने राज्य में निवेश बढ़ाने के लिए नई औद्योगिक नीति लागू की है। पर्यटन को उद्योग का दर्जा दिया है जिससे अधोसंरचना विकास और रोजगार को गति मिलेगी। श्री साव ने कहा कि राज्य सरकार को नक्सल मोर्चे पर भी लगातार सफलता मिल रही है। बीते एक साल में 200 से अधिक नक्सली मारे गए हैं, कई गिरफ्तारियां और आत्म-समर्पण हुए हैं। नियद नेल्ला नार योजना के माध्यम से विकास की रोशनी बस्तर के अंदरूनी गांवों तक पहुंचाई जा रही है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2047 तक विकसित भारत के साथ विकसित छत्तीसगढ़ भी बनेगा।
प्रेस की मांग को पूरा करने दिया आश्वासन
इस अवसर पर प्रेस क्लब अध्यक्ष प्रफुल्ल ठाकुर ने उपमुख्यमंत्री से प्रेस क्लब में पत्रकारों के लिए कैंटीन, ऑडिटोरियम और गेस्ट रूम निर्माण के साथ रेनोवेशन के कुछ काम करवाने की मांग रखी, जिसे उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने पूरा करने का आश्वासन दिया। इसके लिए प्रेस क्लब पदाधिकारियों और सभी पत्रकारों ने आभार व्यक्त किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here