रायपुर (विश्व परिवार)। प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व एवं उपमुख्यमंत्री नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग अरूण साव, के मार्गदर्शन में राज्य के नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के दिशा निर्देश अनुसार रायपुर जिला प्रशासन के निर्देशन में नगर पालिक निगम रायपुर द्वारा राजधानी शहर में लोककल्याणकारी पीएम स्वनिधि योजना का प्रभावी क्रियान्वयन किया जा रहा है। पीएम स्वनिधि योजना के माध्यम से पथ विक्रेताओं के जीवन में खुशियां आ रही है।
नगर निगम रायपुर के क्षेत्र में जोन 1 के तहत खमतराई में ब्रम्हदेई पारा में पीएम स्वनिधि योजना के तहत पथ विक्रेता फल व्यवसायी सोहन लाल साहू ने नोवल कोरोना वायरस के कार्य में 10 हजार रू. की राशि का ऋण प्राप्त किया। उन्होने समय पर ऋण की अदायगी की । जिससे उन्हें 20 हजार रू. का द्वितीय चरण में ऋण प्राप्त हुआ। जिससे पथ विक्रेता सोहन लाल साहू ने अपने फल व्यवसाय में वृद्धि करते हुए एक और ठेला क्रय कर लिया और वर्तमान में वे 2 ठेले में फल का व्यवसाय कर रहे है और इस क्षेत्र में उत्रोत्तर प्रगति कर रहे है। पथ विक्रेता सोहन लाल साहू के जीवन में पीएम स्वनिधि योजना के माध्यम से खुशियां आयी है वे योजना के तहत तृतीय चरण में 50 हजार रू. का ऋण प्राप्त कर अपना व्यवसाय और अधिक बढाकर प्रगति करना चाहते है। उन्होने पीएम स्वनिधि योजना से उनके जीवन में खुशियां आने पर इसे लेकर राज्य शासन के नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग रायपुर जिला प्रशासन और रायपुर नगर निगम के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया है।