रायपुर (विश्व परिवार)। आज रायपुर जिला कलेक्टर एवं नगर निगम प्रशासक डॉक्टर गौरव कुमार सिंह के निर्देश पर नगर निगम आयुक्त श्री अबिनाश मिश्रा ने नगर निगम मुख्यालय भवन में साप्ताहिक टीएल समीक्षा बैठक में प्रोजेक्ट मॉनीटरिंग सिस्टम को लॉंच किया गया है । प्रोजेक्ट मॉनीटरिंग सिस्टम के माध्यम से नगर पालिक निगम रायपुर में चल रही योजनाओं की भौतिक समीक्षा सटीक और सरल हो जाएगी। उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पूर्व नगर निगम रायपुर में फायनॉन्स मैनेजमेंट सिस्टम को लागू किया गया है , जिसमें शहर में चल रही सभी योजनाओं की पूरी जानकारी जैसे कि योजना का नाम, टेंडर दिनांक, टेंडर राशि, मद, ठेकेदार का नाम, भौतिक प्रगति , वित्तीय प्रगति एवं योजना को पूर्ण किए जाने का प्रस्तावित दिनांक इत्यादि की एन्ट्री फायनॉन्स मैनेजमेंट सिस्टम में की जा रही है और इसी के आधार पर वित विभाग द्वारा भूगतान की प्रक्रिया संपादित की जा रही है। फायनॉन्स मैनेजमेंट सिस्टम में की गयी परियोजनाओं की एन्ट्री के डाटा का उपयोग करते हुए प्रोजेक्ट मॉनीटरिंग सिस्टम कार्य करेगा। इस सिस्टम को इंटीग्रेट करते हुए नगर पालिक निगम रायपुर के सभी अभियंतागण , जोन कमिश्नरगण , लोक कर्म विभाग सहित सभी विभाग प्रमुखो को आर.एम.सी. इंटरनल एप्लीकेशन में प्रोजेक्ट मॉनीटरिंग सिस्टम का मॉड्यूल तैयार कर उपलब्ध कराया गया है। इसके माध्यम से योजनाओं की पूरी जानकारी एवं योजनावार भौतिक एवं वित्तीय प्रगति की मॉनीटरिंग की जाएगी। एप्प में अधिकारी/कर्मचारी शहर के जिस किसी भी वार्ड में भ्रमण कर रहें होंगे, उनके लोकेशन के आधार पर वहां 500 मीटर के दायरे में चल रहीं अथवा प्रस्तावित योजनाए नक्शे पर जी.पी.एस. आईकन के रूप में पॉप-अप हो जाएगी, नक्शे पर उक्त पॉप-अप आईकन अलग-अलग रंगो से प्रदर्शित होगा। संतरे रंग के आईकन प्रगतिरत्त योजनाओं को प्रदर्शित करेंगे, जबकि हरे रंग के आईकन पूर्ण हो चूके योजनाओं को प्रदर्शित करेंगे। पॉप-अप आईकन को क्लीक करते ही उस योजना की विस्तृत जानकारी योजना का नाम, टेंडर दिनांक, टेंडर राशि, मद, ठेकेदार का नाम, भौतिक प्रगति, वित्तीय प्रगति एवं योजना को पूर्ण किए जाने का प्रस्तावित दिनांक इत्यादि दिखेगा। संबंधित विभाग के अभियंता अपने दैनिक भ्रमण के दौरन योजना की वास्ततिक प्रगति को इसी एप्प के माध्यम से जियो टैग कर फोटो सहित जानकारी अपडेट करेगें। अपडेट करने के साथ ही योजना का भ्रमण किसके द्वारा और कितने समय के अंतराल में किया गया है, इसकी जानकारी संबंधित विभाग प्रमुख, जोन कमिश्नर सहित सभी अपर आयुक्त एवं नगर निगम आयुक्त को दिखना शुरू हो जाएगा। योजना की प्रगति किसी भी कारण से रूकी है अथवा धीमी है की जानकारी स्पष्ट हो जाएगी। इसके साथ ही निगम को नियमित रूप से योजनाओं की भौतिक जानकारी तैयार करनी रहती है, जिसमें समय और संसाधन दोनों की क्षति होती है। इस योजना के क्रियान्वयन से इस तरह की सभी जानकारी सिस्टम से तत्काल प्राप्त हो जाएगी, साथ ही योजना को समयबद्ध पूर्ण करने एवं भूगतान प्रक्रिया को सरल और सहज करने में यह सिस्टम काफी लाभदायक सिद्ध हो सकेगा।