कुंडलपुर दमोह (विश्व परिवार)। सुप्रसिद्ध सिद्धक्षेत्र कुंडलपुर में आचार्य श्री समयसागर जी महाराज के मंगल आशीर्वाद से युगश्रेष्ठ संत शिरोमणि आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के प्रथम समाधि दिवस के उपलक्ष्य में पूर्णायु आयुर्वैदिक चिकित्सालय कुंडलपुर द्वारा स्वर्ण प्राशन शिविर का आयोजन किया गया। स्वर्ण प्राशन एक महत्वपूर्ण संस्कार है इसे हम इम्यूनिटी बूस्टर भी कहते हैं यह पूर्ण रूप से औषधि है इसके सेवन से बच्चों की मेमोरी पावर बढ़ती है ।रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, बच्चों का वजन, लंबाई बढ़ती है, हड्डियां मजबूत होती हैं। स्वर्ण प्राशन शिविर में प्राथमिक शाला कुंडलपुर ,शासकीय माध्यमिक हायरसेकेंडरी स्कूल कुंडलपुर एवं पूर्णायु में लगभग 700 बच्चों को स्वर्ण प्राशन डॉक्टर अरुण जैन मुख्य चिकित्सा अधिकारी पूर्णायु कुंडलपुर, प्रतीक जैन फार्मासिस्ट ,मानसी जैन रिसेप्शनिस्ट एवं समस्त स्टाफ पूर्णायु चिकित्सालय कुंडलपुर के द्वारा कराया गया।