रायपुर (विश्व परिवार)। आज नगर पालिक निगम रायपुर अधिकारी कर्मचारी एकता संघ द्वारा नगर निगम मुख्यालय महात्मा गांधी सदन के सामान्य सभा सभागार में नगर निगम रायपुर में सेवाएं देकर सेवानिवृत्त हुए माह अक्टूबर 2024 से दिसम्बर 2024 तक सेवानिवृत्त मुख्यअभियंता श्री राजेष शर्मा, उपायुक्त श्री हेमषंकर देषलहरा, उपअभियंता श्री ललित वर्मा, स्वच्छता निरीक्षक श्री यषवंत बेरिहा, राजस्व उपनिरीक्षक श्री दयानंद सेन, चालक श्री सुरेष यादव, वाहन चालक श्री प्रकाष शर्मा, हेल्पर श्री आनंद सागर, सफाई कामगार श्री छोटू /ईष्वर, मेट श्री तारेष्वर बेहरा को संघ का स्मृति चिन्ह प्रदत्त कर नगर निगम अपर आयुक्त सामान्य प्रषासन विभाग श्रीमती कृष्णा खटीक ने संघ के कार्यकारी अध्यक्ष श्री प्रमोद जाघव, उपाध्यक्ष श्री मोहित दर्रो, श्री श्याम सोनी, पदाधिकारी श्री बमषंकर गुप्ता, आनंद ताम्रकार अन्य पदाधिकारियों, पूर्व अध्यक्ष श्री अषोक मिश्रा, निगम सामान्य प्रषासन विभाग की वरिष्ठ लिपिक सुश्री उषा सिंदूर सहित सम्मानित किया एवं सेवानिवृत्त अधिकारियों, कर्मचारियों के उज्जवल सुखमय, स्वस्थ, दीर्घायु जीवन की मंगल कामनाएं की । सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता श्री राजेष शर्मा एवं उपायुक्त श्री हेमषंकर देषलहरा ने अपने सेवाकाल के संबंध में संस्मरण सुनाए। अपर आयुक्त श्रीमती कृष्णा खटीक ने सभी सेवानिवृत्त अधिकारियों, कर्मचारियों द्वारा नगर निगम को सेवाएं देने की सराहना की । संघ के कार्यकारी अध्यक्ष श्री प्रमोद जाघव ने सभी सेवानिवृत्त अधिकारियों कर्मचारियों का सम्मान करते हुए उनके कार्यो को सराहा और उन्हे बधाई दी । कार्यकारी अध्यक्ष श्री प्रमोद जाघव ने मंच से अपर आयुक्त सामान्य प्रषासन विभाग से रायपुर नगर निगम के अब तक छुटे हुए सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को पुरानी पेंषन योजना का लाभ एवं छटवे और सातवे वेतनमान का एरियर्स सक्षम स्वीकृति शीघ्र लेकर अधिकारियों, कर्मचारियों के कल्याणार्थ दिलवाने का विनम्र अनुरोध किया। कार्यक्रम का संचालन व अंत में आभार प्रदर्षन कर्मचारी संघ के पदाधिकारी श्री जितेन्द्र नियाल ने किया।