Home रायपुर पीएम स्वनिधि योजना से पथ विक्रेता सोहन लाल साहू को फल व्यवसाय...

पीएम स्वनिधि योजना से पथ विक्रेता सोहन लाल साहू को फल व्यवसाय से जीवन में प्राप्त हुई खुषियां

22
0

रायपुर (विश्व परिवार)।  प्रदेष के मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व एवं उपमुख्यमंत्री नगरीय प्रषासन एवं विकास विभाग श्री अरूण साव, के मार्गदर्षन में राज्य के नगरीय प्रषासन एवं विकास विभाग के दिषा निर्देष अनुसार रायपुर जिला प्रषासन के निर्देषन में नगर पालिक निगम रायपुर द्वारा राजधानी शहर में लोककल्याणकारी पीएम स्वनिधि योजना का प्रभावी क्रियान्वयन किया जा रहा है। पीएम स्वनिधि योजना के माध्यम से पथ विक्रेताओं के जीवन में खुषियां आ रही है।
नगर निगम रायपुर के क्षेत्र में जोन 1 के तहत खमतराई में ब्रम्हदेई पारा में पीएम स्वनिधि योजना के तहत पथ विक्रेता फल व्यवसायी श्री सोहन लाल साहू ने नोवल कोरोना वायरस के कार्य में 10 हजार रू. की राषि का ऋण प्राप्त किया। उन्होने समय पर ऋण की अदायगी की । जिससे उन्हें 20 हजार रू. का द्वितीय चरण में ऋण प्राप्त हुआ। जिससे पथ विक्रेता श्री सोहन लाल साहू ने अपने फल व्यवसाय में वृद्धि करते हुए एक और ठेला क्रय कर लिया और वर्तमान में वे 2 ठेले में फल का व्यवसाय कर रहे है और इस क्षेत्र में उत्रोत्तर प्रगति कर रहे है। पथ विक्रेता श्री सोहन लाल साहू के जीवन में पीएम स्वनिधि योजना के माध्यम से खुषियां आयी है वे योजना के तहत तृतीय चरण में 50 हजार रू. का ऋण प्राप्त कर अपना व्यवसाय और अधिक बढाकर प्रगति करना चाहते है। उन्होने पीएम स्वनिधि योजना से उनके जीवन में खुषियां आने पर इसे लेकर राज्य शासन के नगरीय प्रषासन एवं विकास विभाग रायपुर जिला प्रषासन और रायपुर नगर निगम के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here