चंदखुरी (विश्व परिवार)। केंद्र द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना गरीबो व आवासहीन लोगो के लिए वरदान साबित हो रहा है । गरीबी व अन्य कारणों की वजह से अपना स्वयं का मकान नही बना पाने वाले लोगों के लिए यह योजना नई प्रकाश व उत्साह लेकर जीवन मे आया है । नगर पंचायत चंदखुरी में अभी तक 240आवास स्वीकृत किए गए हैं जिसमें से 231 आवासहीन लोग पक्के , साफ सुथरे व सर्वसुविधा युक्त मकानों के आंनद ले पा रहे हैं । सरकार द्वारा कुल 2.26 लाख रुपये मकान हेतु स्वीकृत किया जाता है जिसमे 1.5 लाख केंद्र सरकार , 0.76 लाख राज्य सरकार व शेष 0.78 लाख हितग्राहियों को देना होता है । इस तरह मामूली राशि देकर गरीबों को पक्के मकान की सुविधा मिल रही है । निरिक्षण कार्य में संलग्न रहे उप अभियंता अंजली साहू,आवास सर्वेक्षक मोहित वर्मा,समयपाल पोषण मारकंडे, विमल गिलहरे ने जाना कि इसी कड़ी में ठेले लगाकर कर गन्ना जूस बेचने वाले साजन धीवर आज वर्षो से कच्चे मकान में रहने के बाद पक्का मकान पाकर अत्यधिक प्रसन्न हैं l इस संबंध में नगर पंचायत चंदखुरी वार्ड कमांक 7 के अंतर्गत आने वाले हीरालाल साहू वार्ड में रह रहे साजन धीवर कि कहानी कुछ ऐसी ही है। वह कहते है कि, मेरे परिवार में मैं मेरी पत्नी और बच्चे अपने परिवार का जीवन यापन अलग-अलग बाजारों में जाकर गन्ने का जूस निकाल कर बेचाकर करते है। मेरा हमेशा से इच्छा था कि मेरा एक पक्का मकान हो किन्तु मेरा आय इतनी नही था की मैं खुद का पक्का मकान बनवा सकूं । यह मेरे लिए एक सपना था ।दो वर्ष पूर्व नगर पंचायत के कर्मचारियों द्वारा वार्ड में आकर मोहल्ला निवासीयों का सर्वे कर प्रधानमंत्री आवास योजना की जानकारी दी बस्ती में शिविर का आयोजन किया गया, जिममें बताया की प्रधानमंत्री आवास योजना में कच्चा मकान को तोड़कर पक्का मकान बनाया जा सकता है।
जिसमें आप आवेदन भर कर पंजीकृत कराकर अपना कच्चा मकान को पक्का मकान बना सकते है. और यह भी बताया गया कि आवास निर्माण एवं आवास निर्माण के दौरान प्राप्त होने वाली कितनी राशि मिलेगी और कैसे प्राप्त होगी। नगर पंचायत के दल ने मेरा नाम सर्वे में जोडकर आवास स्वीकृत कराया। पक्के मकान का निर्माण मेरे लिए एक सपने जैसा था। जो कि आज पुरा हुआ। जब मेरा कच्चा मकान था तो हमेशा ये डर लगा रहता था कि बारिश मेरा मकान कहीं गिर ना जाए। अब मेरे और मेरे परिवार का खुद का पक्का मकान है। जिससे की मेरा सारा पक्के मकान की समस्याएं खत्म हुई। प्रधानमंत्री जी को बहुत सारा धन्यवाद जिनकी योजना से मेरे सपनों का घर बनना साकार हुआ।