Home धर्म लाभांडी दिगंबर जैन मंदिर में छत्र एवं श्रृंगार सामग्री पुनः सुसज्जित की...

लाभांडी दिगंबर जैन मंदिर में छत्र एवं श्रृंगार सामग्री पुनः सुसज्जित की गई

80
0
  • विगत माह हुई चोरी खुलासे के उपरांत सामग्री बरामद हुई थी

रायपुर (विश्व परिवार) l श्री पदम प्रभु भगवान दिगंबर जैन मंदिर लाभांडी से गत २१/२२ दिसंबर की रात्रि में मंदिर में चोरी की घटना हो गई है जिसमें भगवान का छत्र, पंचमेरू, अष्ट प्रतिहार्य सहित संपूर्ण पूजा पात्र चोरी हो गये थें l जो विगत दिवस कोर्ट के माध्यम से सकुशल वापस मिल गये थे l
आज दिन गुरुवार मासोत्तम मासे माघ मासे कृष्ण पक्ष तृतीया तिथि को ब्रह्मचारी श्री सुनील भैया जी (BSNL) के कुशल निर्देशन में ८१ कलश मंत्रो से शुद्धि करण कर पुनः सुसज्जित किया गया l
मूल नायक १००८ श्री पद्मप्रभ भगवान पर छत्र अर्पण करने का सौभाग्य श्री हनुमान प्रसाद जी राजकुमार जी विनोद जी डिम्पल एवं समस्त बड़जात्या परिवार श्री पदमचंद धर्मेंद्र देवेन्द्र जितेंद्र गदिया परिवार को प्राप्त हुआ l इस अवसर पर दान देने का सौभाग्य श्री प्रदीप प्रियेश प्रसंग विश्व परिवार, आदरणीया मौसी जी ब्रह्मचारी सुनील भैया जी, श्री प्रमोद जी मनोरमा, श्री संजय शिल्पा जैन, श्री विरेन्द्र इंदू जैन, श्री मनोज नीलम बड़जात्या, श्री विवेक नीलम मोदी को प्राप्त हुआ l

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here