छत्तीसगढ़ी फिल्म कुरूक्षेत्र पार्ट-1 के पोस्टर का हुआ विमोचन

0
121

रायपुर (विश्व परिवार)। सांई कृष्णा फिल्मस् प्रोडक्शन के बैनर तले निर्मित छत्तीसगढ़ी फिल्म कुरूक्षेत्र पार्ट-1, का पोस्टर विमोचन किया गया। इस फिल्म के मुख्य भूमिका में करन खान, दिलेश साहू, ज्योत्सना ताम्रकार, पूजा साहू व क्रांति दिक्षित, अजय पटेल, आलोक मिश्रा नजर आएंगे। इसके अलावा धर्मेंद्र चौबे, कृष्णानंद तिवारी, गायत्री निषाद, जयंती मनहर, अनिल सिन्हा, राज दीवान, आराध्या सिन्हा, प्रमोद ताम्रकार, शशांक द्विवेदी, अंशुल अवस्थी, आशीष शर्मा तथा विजेता मिश्रा भी मुख्य भूमिकाओं में हैं। इस फिल्म के 05 अगस्त को रिलीज होने की संभावना है। छत्तीसगढ़ी फिल्म के पोस्टर विमोचन समारोह के मुख्य अतिथि कबीर शोधपीठ के अध्यक्ष कुणाल शुक्ला व छत्तीसगढ़ के भीष्मपितामह मोहन सुंदरानी व फिल्म निर्माता रॉकी दासवानी के द्वारा किया गया। इस फिल्म के निर्माता व निर्देशक उदय कृष्ण, सहनिर्माता विनय कृष्ण राज सोनी, सह निर्देशक शांतनु पाटनवर एसोसिएट निर्देशन एवर ग्रीन विशाल सहायक निर्देशक अनुपमा मनहर, घनश्याम साहू, शशांक द्विवेदी, अनुपम, डीओपी राजन जायसवाल, संगीतकार रवि पटेल, गीतकार ऋषभ सिंग, डांस मास्टर बाबा बघेल, मेकअॅप विलास राऊत, स्टील वैभव, विक्रांत, सोमेश, नीरज, विजय, अनिल, सुनील साहू आदि उपस्थित रहे।
——-

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here